रामनगर क्षेत्र में एक नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म करने व वीडियो वायरल करने का मामला सामने आया है। मामले में पीड़िता की मां ने एक युवक समेत उसके साथी पर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की है।
कोतवाल सुशील कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता नाबालिग के बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आरोपियों की तलाश जारी है।









