ब्रेकिंग न्यूज :

पीएम मोदी- इगास की धूम:  प्रधानमंत्री मोदी भी पहुंचे, उत्तराखंड के इन 2 कलाकारों को दिया अपना आशीर्वाद.

Spread the love

उत्तराखंड के इगास पर्व की धूम दिल्ली तक है। राज्यसभा सदस्य और भाजपा के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी के दिल्ली आवास पर इगास (बूढ़ी दिवाली) पर्व धूमधाम से मनाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उत्सव में शामिल होने पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने उत्तराखंड के दो कलाकारों को अपना आशीर्वाद दिया।

दिल्ली में इगास पर आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड के रुहान भरद्वाज और करिश्मा शाह ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से पीएम मोदी सहित दर्शकों को दिल जीता। दिल छू लेने वाली प्रस्तुति के बाद पीएम मोदी ने दोनों कलाकारों को अपना आशीर्वाद दिया।

पीएम से आशीर्वाद पाकर दोनों कलाकारों ने भी अपनी खुशी जाहिर की। दोनों के लिए यह क्षण भावुक करने के साथ ही गौरन्वावित करने वाला था। अपने सोशल मीडिया के जरिए दोनों कलाकारों ने अपनी खुशी जाहिर की।

कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने योगगुरु बाबा रामदेव और परमार्थ निकेतन के प्रमुख स्वामी चिदानंद सरस्वती के साथ गौ पूजा के साथ पवित्र अग्नि प्रज्वलित की।

 

इस दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल समेत कई दिग्गज हस्तियां मौजूद थी। पीएम मोदी ने इगास-बग्वाल कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें भी एक्स पर पोस्ट की हैं।

PM Modi celebrated Igas interacted Uttarakhand artists Ruhaan and Karishma Shah celebration at Baluni house
प्रधानमंत्री ने प्राचीन संस्कृति और पर्व को संरक्षित करने की बलूनी की मुहिम और प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर बलूनी ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री की प्रेरणा से करीब-करीब भुला दिए गए इस पर्व को पुनर्जीवित करने की पहल की।
PM Modi celebrated Igas interacted Uttarakhand artists Ruhaan and Karishma Shah celebration at Baluni house

करीब पांच सालों के प्रयासों के बाद अब यह पर्व न सिर्फ उत्तराखंड बल्कि देश और दुनिया में मनाया जा रहा है। बलूनी ने इगास के अवसर पर राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने के राज्य सरकार के फैसले का भी स्वागत किया।
और पढ़े  देहरादून- बड़ा झटका..वित्त विभाग ने अतिथि शिक्षकों के मानदेय बढ़ाए जाने के प्रस्ताव को किया रद्द
error: Content is protected !!