ब्रेकिंग न्यूज :

लालकुआं- पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे 05 वारंटियो को किया गिरफ्तार

Spread the love

 

 

 

 

श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा वारंटियों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाकर सभी थाना प्रभारियों को कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।

इसी क्रम में श्री प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन, श्री दीपशिखा क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी/लालकुआं के पर्यवेक्षण में श्री डी0 आर0 वर्मा प्रभारी निरीक्षक लालकुआं के कुशल नेतृत्व लगातार वारंटियों की गिरफ्तारी की जा रही है।
थाना लालकुआं पुलिस टीम द्वारा काफी लंबे समय से फरार चल रहे वारंटियो को मा0 न्यायालय प्रथम अपर सिविल जज /जे0एम महोदय हल्द्वानी द्वारा जारी वारंट के क्रम में 1-प्रकाश आर्या पुत्र शेर राम निवासी इमली घाट शिवपुरी न0-6 बिन्दुखत्ता लालकुआं सम्बन्धित फौ0वा0सं0-260/2022,
2- नन्द किशोर आर्या पुत्र स्व0 मोहन लाल आर्या निवासी संजय नगर प्रथम बिन्दुखत्ता लालकुआँ सम्बन्धित सी0सी0 न0- 4701/22,
3- हरेन्द्र उर्फ हरीश उर्फ हरीया पुत्र गोपाल राम निवासी तिवारी नगर प्रथम बिन्दुखत्ता लालकुआं नैनीताल सम्बन्धित सी0सी0न0- 3813/2021,
4- नैनराम पुत्र स्व0 घनश्याम निवासी शास्त्रीनगर गब्दा बिन्दुखत्ता लालकुआं नैनीताल सम्बन्धित सी0सी0 4685/21,
5- कमल गोस्वामी उर्फ कल्लू पुत्र लक्ष्मण नाथ निवासी कार रोड़ इन्द्रानगर प्रथम लालकुआ नैनीताल सम्बन्धित सी0सी0 न0- 3475/2021 को दिनांक 11-11-24 को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी टीम –
1- वरि0उ0नि0 द्वितीय दीपक बिष्ट
2-अपर उ0नि0 दया किशन सती
3- कांस्टेबल दयाल नाथ
4- कांस्टेबल तरुण मेहता

और पढ़े  अल्मोड़ा- जागेश्वर धाम की ऐरावत गुफा में मिली विदेशी महिला,मची खलबली
error: Content is protected !!