ब्रेकिंग न्यूज :

PM Modi- प्रधानमंत्री मोदी मॉरीशस के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित, अटल सिविल सेवा संस्थान का उद्घाटन

Spread the love

 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय मॉरीशस दौरे पर हैं। उन्होंने मंगलवार को मॉरीशस को भारत और ‘ग्लोबल साउथ’ के बीच एक सेतु करार दिया। उन्होंने कहा कि मॉरीशस सिर्फ एक साझेदार देश भर नहीं है, बल्कि भारत के परिवार का हिस्सा है। पीएम मोदी ने पोर्ट लुईस में एक सामुदायिक कार्यक्रम में प्रवासी भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए इस दक्षिण-पूर्वी अफ्रीकी द्वीपीय देश को नए संसद भवन के निर्माण सहित विकास में हर प्रकार से सहयोग का आश्वासन दिया।

 

गंगा तालाब में पीएम मोदी ने अर्पित किया गंगाजल

पीएम मोदी ने मॉरीशस की राजधानी पोर्ट लुइस में प्रयागराज महाकुंभ से लाए गए गंगाजल को गंगा तालाब (ग्रैंड बेसिन) में मिलाया और तट पर आरती भी की।

 

मॉरीशस के सर्वोच्च सम्मान से पीएम का ट्वीट

पीएम मोदी ने अपने मॉरीशस दौरे को लेकर ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा- ‘ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन से सम्मानित होने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं, और वह भी मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस पर।’

 

 

मॉरीशस-भारत संबंध रणनीतिक साझेदारी में हुए विकसित- विदेश मंत्रालय

मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम, जीसीएसके, एफआरसीपी और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 से 12 मार्च तक मॉरीशस की राजकीय यात्रा के दौरान मॉरीशस और भारत के बीच द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण दायरे पर व्यापक और उपयोगी चर्चा की। 11 मार्च 2025 को आयोजित द्विपक्षीय बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने पुष्टि की कि मॉरीशस और भारत के बीच एक विशेष और अद्वितीय संबंध है जो इतिहास, भाषा, संस्कृति, विरासत, रिश्तेदारी और मूल्यों के साझा बंधनों को देखते हुए अद्वितीय है। उन्होंने आगे स्वीकार किया कि लोगों से लोगों और सांस्कृतिक आदान-प्रदान पर आधारित मॉरीशस-भारत संबंध पिछले कई दशकों में मजबूती से बढ़कर एक व्यापक रणनीतिक साझेदारी के रूप में विकसित हुए हैं, जो विभिन्न क्षेत्रों में फैले हुए हैं और दोनों देशों, उनके लोगों और व्यापक हिंद महासागर क्षेत्र को लाभान्वित करते हैं।

और पढ़े  इसरो- इसरो का होली से पहले देश को तोहफा, स्पैडेक्स उपग्रह सफलतापूर्वक अनडॉक, चंद्रयान-4 के लिए रास्ता हुआ साफ