पीएम मोदी वाराणसी में: पीएम मोदी का महिलाओं के साथ सबसे बड़ा महा सम्मेलन, पुष्पवर्षा के साथ हुआ स्वागत, सीएम भी मौजूद
वाराणसी में पीएम मोदी का महिलाओं के साथ सबसे बड़ा महा सम्मेलन हो रहा है। डॉ. संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित मातृशक्ति सम्मेलन में महिलाओं ने पीएम मोदी का पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया।
पीएम मोदी के साथ भाजपा के कई दिग्गज मंच पर मौजूद
पीएम मोदी आज महिला शक्ति संवाद के जरिए 13 लोकसभा सीटों को साधेंगे। महिला सम्मेलन के कार्यक्रम में काशी के साथ आसपास के जिलों की महिलाएं भी शामिल हुई हैं। पीएम मोदी के साथ मंच पर सीएम योगी, महेंद्र नाथ पांडेय, बीपी सरोज के साथ अन्य लोग मौजूद हैं।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
ई-कार्ट पर बैठकर दीर्घा में पीएम मोदी संस्कृत विश्वविद्यालय में पहुंचे तो महिलाओं ने मोदी-मोदी के जयकारे के साथ पुष्पवर्षा किया। इस दौरान सीएम योगी भी मौजूद रहे। पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
पुष्पवर्षा कर महिलाओं ने किया पीएम का स्वागत
काशी की नारी… नमो नमो… जय श्री राम के उद्घोष के साथ भगवा परिधान, टोपी और दुपट्टे में सजी महिलाओं ने पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। जैसे ही पीएम मोदी ई-कार्ट पर बैठकर दीर्घा में पहुंचे महिलाओं ने उन पर फूलों की बारिश भी की।