
अयोध्या: पांचवे चरण 20 मई के चुनाव को लेकर सभी तैयारी हुई।
अयोध्या में पांचवे चरण 20 मई के चुनाव को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।आज जीआईसी मैदान से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। फैजाबाद लोकसभा के लिए अयोध्या, बीकापुर, मिल्कीपुर, रुदौली विधानसभा के लिए पोलिंग पार्टियों जीआईसी मैदान से रवाना की गई।वही बाराबंकी के दरियाबाद विधानसभा के लिए पोलिंग पार्टियों बाराबंकी से रवाना की गई। फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र के 2034 बूथ पर 1060 मतदान केंद्र पर वेब कास्टिंग होगी। 8000 मतदाता कर्मियों को लगाया गया है। 19 लाख 27 हजार 759 मतदाता 13 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। फैजाबाद लोकसभा में बीजेपी से मौजूदा सांसद प्रत्याशी लल्लू सिंह, इंडिया गठबंधन समर्थित सपा से अवधेश प्रसाद, बसपा से सच्चिदानंद पांडे, कम्युनिस्ट पार्टी से पूर्व आईपीएस अरविंद सिंह यादव मैदान में है।पोलिंग पार्टियों के लिए 950 वाहनों को लगाया गया है। जिसमें 415 बसे, 500 छोटे वाहनों को लगाया गया है। वाहनों के फिटनेस का विशेष ध्यान रखा गया है।बता दे कि परिवहन विभाग ने कमिश्नर गौरव दयाल और जिलाधिकारी नितीश कुमार के नेतृत्व में पूर्व से ही वाहनों को लेकर व्यवस्था का कार्य शुरू कर दी थी।सभी वाहनों को तेल पर्ची और लॉकबुक उपलब्ध कराई जा चुकी।
Byte- नितीश कुमार, जिलाधिकारी अयोध्या