ट्रंप- लोगों ने ट्रंप के फैसले के खिलाफ निर्वस्त्र होकर निकाली बाइक रैली, सैनिकों की तैनाती का कर रहे विरोध

Spread the love

 

डोनाल्ड ट्रंप के फैसले के खिलाफ ओरेगन के पोर्टलैंड शहर में अनोखा विरोध प्रदर्शन हुआ। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लोगों ने निर्वस्त्र होकर बाइक रैली निकाली। राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा पोर्टलैंड में नेशनल गार्ड्स की तैनाती के विरोध में ये बाइक रैली निकाली गई। अमेरिका के कई शहरों में संघीय बल नेशनल गार्ड्स की तैनाती के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।

पोर्टलैंड में हर साल आयोजित की जाती है ये खास बाइक रैली
पोर्टलैंड में हर साल विश्व नग्न बाइक राइड का आयोजन किया जाता है, लेकिन ट्रंप प्रशासन द्वारा पोर्टलैंड में अप्रवासियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई और नेशनल गार्ड्स की तैनाती के फैसले की खिलाफ इस बार समय से पहले ही इस अनोखी बाइक रैली का आयोजन किया गया। पोर्टलैंड में बीते कई दिनों से अप्रवासियों के खिलाफ आव्रजन विभाग की कार्रवाई का विरोध हो रहा है। आव्रजन केंद्र के बाहर कई बार प्रदर्शनकारी और सुरक्षाकर्मियों की भिड़ंत हो चुकी है।
रैली में शामिल हुए एक प्रदर्शनकारी जेनेन किंग ने निर्वस्त्र बाइक राइड को विरोध करने का पोर्टलैंड का विशिष्ट तरीका बताया। 51 वर्षीय महिला ऊनी मोजो, जो एक विग और एक टोपी के अलावा पूरी तरह निर्वस्त्र थी, उसने गर्म चाय की चुस्की लेते हुए कहा कि उसे लगातार हो रही बारिश से कोई परेशानी नहीं है। उन्होंने कहा कि ‘हम बिल्कुल नहीं चाहते कि हमारे शहर में सैनिक आएं। साल 2004 से, ओरेगन के सबसे बड़े शहर पोर्टलैंड की सड़कों पर हर साल नग्न निकाली जाती है। इस बाइक राइड में भीड़ स्पीकर पर संगीत बजाते हुए साइकिल चलाती है। पोर्टलैंड वर्ल्ड नेकेड बाइक राइड के अनुसार, कुछ वर्षों में लगभग 10,000 लोग इसमें शामिल हुए हैं।

अपीलीय अदालत के फैसले का इंतजार
बाइक सवार सड़कों से होते हुए शहर के आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन भवन तक पहुंच गए। पोर्टलैंड के लोगों को शहर की एक अपीलीय अदालत के फैसले का इंतजार है, जो जल्द ही यह फैसला करेगी कि क्या ट्रम्प संघीय सैनिकों को भेज सकते हैं? बीती 5 अक्टूबर को एक संघीय न्यायाधीश ने नेशनल गार्ड्स की तैनाती पर अस्थायी रोक लगाने का आदेश दिया था।

और पढ़े  दिल्ली कार धमाका: लाल किले के पास धमाका मामले में बंगाल के उत्तर दिनाजपुर से MBBS छात्र गिरफ्तार

Spread the love
  • Related Posts

    हिडमा: गृह मंत्री शाह की समय-सीमा से 12 दिन पहले मोस्ट वांटेड नक्सली हिडमा मारा गया, 30 नवंबर थी डेड लाइन

    Spread the love

    Spread the love     आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के त्रि-जंक्शन पर स्थित घने पुलगांडी जंगलों में मंगलवार को मोस्ट वांटेड नक्सली ‘हिडमा’ मारा गया है। सूत्रों के मुताबिक,…


    Spread the love

    X-  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X कुछ समय के लिए हुआ डाउन, हजारों यूजर्स ने की शिकायतें

    Spread the love

    Spread the loveएलन मस्क का लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में Twitter) शाम 5 बजे के आसपास डाउन हो गया। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नजर रखने वाली वेबसाइट Downdetector पर…


    Spread the love