नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट- एयरपोर्ट का इस माह उद्घाटन खटाई में, अब बिहार चुनाव के बाद की संभावना

Spread the love

 

नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का 30 अक्तूबर को उद्घाटन होना अब लगभग खटाई में पड़ गया है। हवाई अड्डे को अभी तक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) से अभी तक ‘एयरोड्रम लाइसेंस’’ नहीं मिला है, जिसके बिना विमानों का संचालन संभव नहीं है। टर्मिनल के हेड समेत कई तरह के फिनिशिंग वर्क अभी चल रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समय भी अभी नहीं मिला है। माना जा रहा है कि बिहार चुनाव के बाद इसका उद्घाटन हो सकता है।

केंद्रीय उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने सितंबर माह में गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर आयोजित एक कार्यक्रम में नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का शुभारंभ 30 अक्टूबर को होने की घोषणा की थी। उन्होंने दावा किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा 45 दिनों में लखनऊ, अयोध्या, हैदराबाद, बंगलुरू समेत देश के 10 शहरों में उड़ान सेवा शुरू होने का दावा था। हालांकि, अब 30 अक्तूबर के लिए मात्र 8 दिन का समय बचा है।

 

वहीं, हवाई अड्डे के निर्माण में अभी बहुत सा काम बचा है। इसके चलते न तो नागरिक उड्डयन महानिदेशालय से हवाई अड्डे के संचालन का लाइसेंस मिला है। साथ ही निर्माण पूरा होने के बाद इसे न तो भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने पूरे एयरपोर्ट के संचालन की जिम्मेदारी अपने हाथों में ली है।


Spread the love
और पढ़े  Road Accident-: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर पलटी डबल डेकर बस, 3 यात्रियों की मौत…दो दर्जन से अधिक घायल
  • Related Posts

    बुखार का कहर:- कीरतपुर गांव में 1 महीने में 5की मौत, तीन एनएस-1 पॉजिटिव, 100 से ज्यादा बीमार

    Spread the love

    Spread the love   बुलंदशहर के छतारी क्षेत्र के कीरतपुर गांव में बीते एक महीने में बुखार से पांच लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा 100 से ज्यादा लोग…


    Spread the love

    Bihar: BJP ने उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य को विधायक दल बैठक का पर्यवेक्षक बनाया, मेघवाल-साध्वी ज्योति बने सह-पर्यवेक्षक

    Spread the love

    Spread the loveबीजेपी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को बिहार में विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।…


    Spread the love