नैनीताल- नंदा देवी महोत्सव २०२४: सांसद और विधायक पहुंचे मां नंदा देवी महोत्सव में, व्यापारिक मेले का किया उद्घाटन
ब्रह्ममुहूर्त में पं. भगवती प्रसाद जोशी ने मंत्रोच्चार के साथ मां नंदा-सुनंदा की प्राण प्रतिष्ठा कराई। इसके बाद मूर्तियों के श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ रख दिया गया। इसी के साथ बुधवार से मुख्य नंदा देवी महोत्सव शुरू हो गया। दिनभर मंदिर में श्रद्धालुओं की आवाजाही जारी रही। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी और सांसद अजय भट्ट ने भी मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। संध्या आरती में डीएम वंदना सिंह ने भी शिरकत की। मेले में लोगों ने खूब खरीदारी और बच्चों ने झूलों का लुत्फ उठाया।
सुबह के समय गुरुद्वारे के पास तक भक्तों की कतार पहुंच गई थी। दफ्तरों और विद्यालयों में अवकाश के चलते दिनभर श्रद्धालुओं की आवाजाही रही। सुबह विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों को पर्व की बधाई दी। दोपहर में सांसद अजय भट्ट ने विधायक सरिता आर्या के साथ मैया के दर्शन किए। इससे पूर्व सांसद और विधायक ने फीता काटकर व्यापारिक मेले का उद्घाटन किया।
सांसद ने कहा कि नंदा महोत्सव पूरे हिमालय को एक सूत्र में पिरोता है। उन्होंने मेला परिसर में दुकानदारों से साफ-सफाई व कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। नैनीताल हॉकी एकेडमी के सदस्यों ने जूता-चप्पल स्टैंड पर सेवा दी। वहां अध्यक्ष मनोज साह, महासचिव जगदीश बवाड़ी, गिरीश जोशी, अशोक साह, राजेंद्र बिष्ट, विमल साह, विमल चौधरी, राजेंद्र लाल साह, देवेंद्र लाल साह, भीम सिंह कार्की आदि व्यवस्था में जुटे रहे।
इधर एसएसपी के निर्देश पर में एसपी हरबंश सिंह ने टीम के साथ मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। मेला परिसर में बनाई गई पुलिस चौकी में पुलिसकर्मी सीसीटीवी के माध्यम से मेले की गतिविधियों का जायजा लेते रहे। सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मी तैनात रहे। इसके अलावा सुबह से शाम तक 650 लोगों का सत्यापन किया गया।
सीधा प्रसारण में ज्ञान की बयार
महोत्सव में सीधा प्रसारण लोक संस्कृति समेत महिला अधिकारों, उत्पीड़न और ड्रग के बढ़ते प्रकोप विषय पर चर्चा हुई। इसमें मुन्नी तिवारीृ, एडवोकेट खुशबू तिवारी, मीना पाल, एडवोकेट पंकज, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री शांति मेहरा, प्रो. गिरीश रंजन तिवारी व मारुति साह ने प्रतिभाग किया। राधा कृष्ण एकेडमी हल्द्वानी की निदेशक डॉ. गुंजन जोशी ने मां के भजन गाए जबकि डिंपल जोशी, प्रेम गोस्वामी, दीपा, कंचन ने न्योली, शगुन आखार प्रस्तुत किए। संचालन प्रो. ललित तिवारी, डॉ. कपिल जोशी, मीनाक्षी कीर्ति व नवीन पांडे ने किया।
जूस, स्टेशनरी बांटी, स्वास्थ्य जांच भी हुई
महोत्सव में होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन की ओर से जूस के 15 हजार पैकेट बांटे गए। साथ ही 2000 छोटे बच्चों को स्टेशनरी का बंच बांटा गया। वहां अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट, महासचिव वेद साह, रुचिर साह, घनश्याम बेलवाल, आलोक साह, प्रवीण शर्मा, चंद्रविजय सिंह बिष्ट आदि थे। इधर स्वास्थ्य विभाग ने शिविर लगाकर 250 लोगों की शुगर की जांच की। लगभग इतने लोगों की ही परिवार नियोजन के लिए काउंसलिंग की गई। शिविर में डॉ. दीप्ति धामी, अमृता विश्वास, नीमा बिष्ट, हेमा आर्या, उषा आर्या, ममता आर्या आदि ने सेवाएं दीं।
लोक संस्कृति से जोड़ने का माध्यम है महोत्सव
नैनीताल नगर में चल रहे 122वें नंदा देवी महोत्सव से जहां लोक संस्कृति की परंपराएं पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ रही हैं। वहीं, महोत्सव के सीधे प्रसारण से विषय विशेषज्ञों के माध्यम से देश-विदेश में रह रहे लोगों तक लोक संस्कृति, लोक वाद्य, शगुन आखर, मांगलिक गीत आदि की जानकारी भी पहुंच रही है।
बता दें कि नगर में वर्ष 1994 से महोत्सव के लाइव प्रसारण की शुरुआत हुई थी। स्थानीय इन्ज्वाय म्यूजिक के विजय साह बताते हैं कि क्लब के वरिष्ठ गंगा प्रसाद साह के आग्रह पर नयना देवी मंदिर के बाहर टीवी लगाकर लाइव प्रसारण की पहल की गई थी। कुछ वर्ष बाद मल्लीताल, फिर तल्लीताल और बाद में समीपवर्ती क्षेत्रों को इससे जोड़ा गया। वर्ष 2012 में हल्द्वानी से जोड़ते लालकुआं, रामनगर आदि के बाद वर्ष 2015 में रानीखेत, द्वाराहाट आदि तक भी लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई।
बीते कुछ वर्षों से सीधे प्रसारण की कमान संभाल रहे ताल चैनल की प्रोपराइटर ईशा मारुति साह ने बताया कि वर्तमान में ताल चैनल समेत यू-ट्यूब के माध्यम से महोत्सव का प्रसारण किया जा रहा है। सेवा समिति हॉल में बनाए गए सीधे प्रसारण की व्यवस्था से जुड़े प्रो. ललित तिवारी बताते हैं यहां से लोक संस्कृति के साथ ही पर्याववरण संरक्षण, नशा उन्मूलन आदि पर जागरूक किया जाता है।
पहली बार छोटे कारोबारियों को नि:शुल्क कारोबार की अनुमति
प्रशासक केएन गोस्वामी ने नियम संगत सार्थक पहल करते हुए पहली बार छोटे कारोबारियों को नि:शुल्क कारोबार करने की अनुमति दी है। पालिका ने चूना डलवाकर 125 कारोबारियों को स्थान दिया है। साथ ही नियमित मुनादी कर किसी को रुपये न देने की अपील भी की जा रही हैं। इससे छोटे कारोबारी खुश हैं। हालांकि इस पहल के खिलाफ कारोबारियों की पालिका प्रशासन से तकरार भी हुई थी। बता दें कि पहले सभा के कार्यकर्ता फिर ठेकेदारों की ओर से निर्धारित दुकानों के ठेके के इतर छोटे फड़ कारोबारियों से शुल्क के रूप में धनराशि ली जाती थी।
स्वास्थ्य परीक्षण, पुलिस सुरक्षा में मंदिर परिसर पहुंचे बकरे
नंदाष्टमी पर मंदिर में बलि पर पूरी तरह प्रतिबंध रहा। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद वीडियोग्राफी करते हुए पुलिस टीम के साथ बकरों को पूजा-अर्चना के लिए मंदिर तक जाया गया। पूजा के बाद टीम के साथ ही बकरों को बाहर ले जाया गया। टीम प्रभारी डॉ. हेमा राठौर ने बताया कि श्रद्धालु शाम तक 87 बकरे लेकर मंदिर में पहुंचे थे।
खाद्य सुरक्षा विभाग ने कि निरीक्षण
नंदा देवी मेले में लगी 50 से ज्यादा खाद्य सामग्रियों की दुकानों में से करीब 20 दुकानों का बुधवार को खाद्य सुरक्षा विभाग ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम ने साफ-सफाई और लाइसेंसों की जांच की। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय सिंह ने बताया कि दुकानदारों को सफाई रखने के साथ ही ग्राहकों को साफ खाना परोसने के भी निर्देश दिए गए हैं। अनियमितता या गंदगी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।