गुवाहाटी हाईकोर्ट ने जिला न्यायालयों में जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट (JAA) पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। ऑनलाइन आवेदन 15 जुलाई से शुरू होंगे, जिसकी अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट ghconline.gov.in पर जाएं।
गुवाहाटी हाई कोर्ट ने जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट के कुल 367 रिक्तियों को भरा जाएगा। ये रिक्तियां असम के चिरांग, डाररंग, धीमाजी, धुबरी, डिब्रूगढ़, गोलघाट, होजाई समेत कुल 34 जिलों के लिए निकाली गई हैं। पदों का वर्गवार विवरण इस प्रकार है। अनारक्षित वर्ग के लिए 191, एससी 30, एसटी (प्लेन) 42, एसटी (हिल) 20, पीडब्ल्यूबीडी 5 और ओबीसी/एमओबीसी के लिए 79 पद आरक्षित हैं।









