महाराष्ट्र: 2 दिसंबर को होंगे निकाय चुनाव, 3 को आएंगे नतीजे, 1.7 करोड़ मतदाता करेंगे फैसला

Spread the love

हाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है। राज्य निर्वाचन आयुक्त दिनेश वाघमारे ने मंगलवार को बताया कि 246 नगर परिषदों और 42 नगर पंचायतों में 2 दिसंबर को मतदान होगा, जबकि मतगणना 3 दिसंबर को की जाएगी। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित निकायों में आचार संहिता लागू हो गई है।

 

वाघमारे ने आगे बताया कि इन चुनावों में 6,859 सदस्य और 288 अध्यक्ष पदों के लिए मतदान होगा। इस बार मतदान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों से कराया जाएगा। राज्य में कुल 1.7 करोड़ पात्र मतदाता हैं, जिनमें 53,79,931 पुरुष, 53,22,870 महिलाएं और 775 अन्य मतदाता शामिल हैं।

 

कितनी सीटें होंगी आरक्षित
मतदान के लिए 13,355 केंद्र बनाए जाएंगे, जबकि कुल वार्डों की संख्या 3,820 होगी। इनमें से 3,492 सीटें महिलाओं, 895 अनुसूचित जाति, 338 अनुसूचित जनजाति और 1,821 अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित की गई हैं।

इतने कर्मी होंगे चुनाव ड्यूटी पर तैनात
निर्वाचन आयोग ने नामांकन और हलफनामे ऑनलाइन दाखिल करने के लिए वेबसाइट https://mahasecelec.in लॉन्च की है। वहीं, मतदाता अपनी जानकारी और मतदान केंद्र https://mahasecvoterlist.in पर देख सकते हैं। चुनाव संचालन के लिए 13,726 ईवीएम कंट्रोल यूनिट और 27,452 बैलेट यूनिट तैयार की गई हैं। वाघमारे ने बताया कि लगभग 66,775 कर्मी चुनाव ड्यूटी पर तैनात होंगे, जिनमें 288 रिटर्निंग अधिकारी शामिल हैं।

प्रक्रिया और नामांकन की समयसीमा
नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 नवंबर तय की गई है। 18 नवंबर को उनकी जांच होगी, जबकि 21 नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। प्रत्याशियों की अंतिम सूची और चुनाव चिह्नों की घोषणा 26 नवंबर को की जाएगी। वाघमारे ने बताया कि मतदान 1 जुलाई 2025 की मतदाता सूची के आधार पर कराया जाएगा, जिसे अक्तूबर तक बढ़ाने का प्रस्ताव विचाराधीन है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के मुताबिक चुनाव प्रक्रिया 31 जनवरी 2026 तक पूरी करनी होगी।

और पढ़े   ज्वैलर ने ठगी का निकाला अनोखा तरीका, नकली सोना देकर बैंक से लिया करोड़ों रुपये का लोन, गिरफ्तार

विपक्ष के सवालों पर आयोग का जवाब
विपक्ष द्वारा मतदाता सूची में दोहरे नामों को लेकर जताई गई चिंताओं पर वाघमारे ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने ऐसे मतदाताओं को चिन्हित कर लिया है। जिनके नाम दो जगह दर्ज हैं, उनके आगे “डबल ऐस्टरिस्क” लगाया जाएगा। ऐसे मतदाताओं से मतदान केंद्र पर लिखित आश्वासन लिया जाएगा कि उन्होंने कहीं और मतदान नहीं किया है। उन्होंने बताया कि इस बार जिला प्रशासन और नगरीय निकायों को मतदाता जागरूकता अभियान तेज करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो सके।


Spread the love
  • Related Posts

     ज्वैलर ने ठगी का निकाला अनोखा तरीका, नकली सोना देकर बैंक से लिया करोड़ों रुपये का लोन, गिरफ्तार

    Spread the love

    Spread the love   महाराष्ट्र के बीड शहर के एक ज्वैलर को नकली सोना देकर बैंक से लोन निकालने और करीब 2.5 करोड़ रुपये की ठगी के आरोप में गिरफ्तार…


    Spread the love

    दर्दनाक हादसा- मेट्रो स्टेशन के पिलर से टकराई कार,2 की मौत, एक गंभीर घायल

    Spread the love

    Spread the loveपुणे में रविवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा बंड गार्डन…


    Spread the love