
भीषण गर्मी में बिजली और पानी संकट के विरोध में अयोध्या धाम के निवासियों ने प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले 15-20 दिन से अयोध्या धाम में बिजली की भीषण समस्या उत्पन्न हो गई है। रात भर बिजली नहीं रहती है। बिजली आती भी है तो लो वोल्टेज रहता है।
भीषण गर्मी में बिजली और पानी संकट के विरोध में अयोध्या धाम के निवासियों ने प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले 15-20 दिन से अयोध्या धाम में बिजली की भीषण समस्या उत्पन्न हो गई है। रात भर बिजली नहीं रहती है। बिजली आती भी है तो लो वोल्टेज रहता है।
बिजली विभाग में अगर शिकायत करने के लिए फोन करो तो कोई उठाता नहीं है। जिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों से शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई।अयोध्या में देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंचते हैं। हम लोगों का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री मोदी से निवेदन है कि इस मसले को जरूर अपने संज्ञान में लेते हुए इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करें। बिजली विभाग का कोई अधिकारी यहां पर नहीं आता। बिजली विभाग के अफसर यह कह कर पल्ला झाड़ लेते हैं कि यहां पर कुछ उपकरण लगने हैं, जो अभी उपलब्ध नहीं हैं। जब उपलब्ध होगा तब लगाया जाएगा।