Jobs: SCL में चल रही है असिस्टेंट की भर्ती,ये उम्मीदवार अभी करें आवेदन, 81 हजार तक मिलेगा वेतन

Spread the love

 

सेमीकंडक्टर लैबोरेटरी ने असिस्टेंट पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती अभियान के तहत योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट scl.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया जारी है और उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तिथि से पहले आवेदन पूरा कर लें।

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 25 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को 25,500 रुपये से 81,100 रुपये तक का मासिक वेतन मिलेगा, जो लेवल-4 (7वें वेतन आयोग) के अनुसार होगा। यह वेतनमान अन्य भत्तों सहित दिया जाएगा।

 

पात्रता मानदंड

उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री होनी चाहिए। साथ ही, कंप्यूटर का मूल ज्ञान अनिवार्य है। आयु सीमा 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जो कि 26 फरवरी 2025 तक मान्य होगी। आरक्षित वर्गों (SC/ST/OBC आदि) को आयु में छूट भारत सरकार के नियमों के अनुसार दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया

चयन के लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे, और यह परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी। हर गलत उत्तर पर 0.25 अंक की कटौती की जाएगी। प्रश्न पत्र में गणितीय अभिक्षमता, सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्क, अंग्रेजी भाषा, सामान्य ज्ञान और कंप्यूटर ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। सफल उम्मीदवारों को आगे दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया से गुजरना होगा।

आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 944 रुपये शुल्क देना होगा, जबकि एससी/एसटी, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 472 रुपये निर्धारित किया गया है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकेगा।

आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आप SCL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अब “Recruitment” अनुभाग में “Assistant Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  • निर्देशों का पालन करते हुए आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन सबमिट कर दें।
और पढ़े  2025 Vacancy: इंटेलिजेंस ब्यूरो में निकली 3700 से ज्यादा सरकारी नौकरियां! आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानिए पात्रता और वेतन

 


Spread the love
  • Related Posts

    2025 Vacancy: इंटेलिजेंस ब्यूरो में निकली 3700 से ज्यादा सरकारी नौकरियां! आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानिए पात्रता और वेतन

    Spread the love

    Spread the love     सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका सामने आया है। इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (ACIO) ग्रेड-II/एग्जीक्यूटिव…


    Spread the love

    सरकारी नौकरी: अगर एयरफोर्स या आर्मी में जाने का है सपना, तो जल्दी से भरें इन दो भर्तियों के फॉर्म, 12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

    Spread the love

    Spread the love   देशभर में बड़ी संख्या में युवा डिफेंस सेक्टर में नौकरी पाने का सपना देखते हैं। अगर आप भी भारतीय सेना या वायुसेना में नौकरी पाना चाहते…


    Spread the love