Jobs 2025:  इंटेलिजेंस ब्यूरो में निकली ग्रेड-II और टेक की भर्ती, 258 पदों के लिए आज से आवेदन करें

Spread the love

 

इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने 25 अक्तूबर 2025 को एसीआईओ-II/टेक परीक्षा 2025 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की। इस भर्ती में कंप्यूटर विज्ञान, आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार विषयों के तकनीकी स्नातकों के लिए कुल 258 रिक्तियां उपलब्ध हैं।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट या NCS पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 

रिक्तियों का विवरण िस प्रकार है:

स्ट्रीम यूआर ईडब्ल्यूएस ओबीसी एससी एसटी कुल
कंप्यूटर विज्ञान एवं सूचना प्रौद्योगिकी 40 7 24 13 6 90
इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार 74 14 44 24 12 168
कुल 114 21 68 37 18 258

 

कौन कर सकता है आवेदन?

इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आवश्यक है कि उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार (ES) या कंप्यूटर विज्ञान एवं सूचना प्रौद्योगिकी (CS) में GATE 2023, 2024 या 2025 में अर्हक अंक प्राप्त किए हों।

इसके साथ ही उम्मीदवारों के पास प्रासंगिक क्षेत्रों में बीई /बीटेक या सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमएससी/एमसीए डिग्री होना अनिवार्य है।

चयन प्रक्रिया

  • GATE स्कोर शॉर्टलिस्टिंग: उम्मीदवारों को उनके वैध GATE 2023/2024/2025 स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा (रिक्तियों की संख्या का 10 गुना)।
  • कौशल परीक्षण: शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को व्यावहारिक आधारित तकनीकी कौशल परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा।
  • साक्षात्कार और मेरिट: अंतिम मेरिट सूची 1175 अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी, जिसमें GATE स्कोर के 750 अंक, कौशल परीक्षा के 250 अंक और साक्षात्कार के 175 अंक शामिल होंगे।

 

वेतन और भत्ते

इस पद का वेतन स्तर 7 के अनुसार 44,900 से 1,42,400 है, साथ ही मान्य केंद्र सरकार के अन्य भत्ते भी मिलेंगे। मूल वेतन का 20% अतिरिक्त मिलेगा। छुट्टियों में किए गए काम के लिए नकद भुगतान मिलेगा, अधिकतम 30 दिनों तक।

और पढ़े  Vacancy: राइट्स में अप्रेंटिस के 252 पदों पर भर्ती, करें 17 नवंबर से आवेदन, जानें कितना मिलेगा...

परीक्षा शुल्क

इंटेलिजेंस ब्यूरो एसीआईओ-II/टेक भर्ती के लिए शुल्क दो भागों में है। सभी उम्मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया शुल्क 100 रुपये का भुगतान करना होगा।

अनारक्षित (UR), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के पुरुष उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 100 रुपये और भर्ती प्रक्रिया शुल्क 100 रुपये सहित कुल 200 रुपये का भुगतान करना होगा।


Spread the love
  • Related Posts

    Vacancy: राइट्स में अप्रेंटिस के 252 पदों पर भर्ती, करें 17 नवंबर से आवेदन, जानें कितना मिलेगा…

    Spread the love

    Spread the loveरेल इंडिया तकनीकी एवं आर्थिक सेवा (RITES) ने अपने संगठन में 252 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत…


    Spread the love

    Job 2025: शानदार मौका महिलाओं के लिए! इस राज्य में आंगनवाड़ी की ढेरों नौकरियां, 12वीं पास हैं तो अभी करें आवेदन

    Spread the love

    Spread the loveउत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों हापुड़, अमरोहा, प्रतापगढ़, ललितपुर और सिद्धार्थनगर में आंगनवाड़ी कार्यकत्री के कुल 105 रिक्त पदों पर मानदेय आधारित भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए…


    Spread the love