हॉट एयर बैलून: ब्राजील में 21 यात्रियों को लेकर जा रहे हॉट एयर बैलून में लगी आग,8 लोगों की मौत

Spread the love

 

 

ब्राजील के दक्षिणी राज्य सांता कैटरीना में शनिवार को 21 यात्रियों को ले जा रहे हॉट एयर बैलून में आग लग गई। हादसे में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई। राज्य अग्निशमन विभाग के मुताबिक, सुबह के समय उड़ान के दौरान पर्यटन के लिहाज से संचालित किए जाने वाले बैलून में आग लग गई। इसके बाद यह प्रिया ग्रांडे शहर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में 13 लोग बच गए और आठ की मौत हो गई।

 

 

बचाव दल सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचा
स्थानीय गवर्नर जोर्जिन्हो मेलो ने बताया कि बचाव दल सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचा और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। उन्होंने कहा, ‘हम सभी इस दुर्घटना से स्तब्ध हैं।’ अग्निशमन विभाग के मुताबिक, 13 जीवित बचे लोगों को पास के अस्पतालों में ले जाया गया।

 

धीरे-धीरे जमीन की ओर गिरते दिखाई दिया
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, स्थानीय समाचार आउटलेट G1 की ओर से साझा किए गए फुटेज में आग की लपटों में घिरे गुब्बारे से धुआं निकलता हुआ दिखाई दे रहा है। इसे धीरे-धीरे जमीन की ओर गिरते दिखाई दे रहा है। सांता कैटरीना के सैन्य अग्निशमन दल ने बताया कि पायलट सहित 21 लोग बैलून में सवार थे।

पिछले रविवार को साओ पाउलो राज्य में एक बैलून गिरा था
इससे पहले पिछले रविवार को साओ पाउलो राज्य में एक बैलून गिर गया था, जिसमें 27 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी और 11 अन्य घायल हो गए थे। प्रिया ग्रांडे हॉट-एयर बैलूनिंग के लिए एक आम जगह है, जो जून में सेंट जॉन जैसे कैथोलिक संतों के उत्सव के दौरान ब्राजील के दक्षिण के कुछ हिस्सों में लोकप्रिय है।

और पढ़े  आईएसएस से Ax4- 22 घंटे का सफर पूरा कर आज धरती पर शुभांशु की 'शुभ' वापसी, 288 बार की पृथ्वी की परिक्रमा

 

 

 


Spread the love
  • Related Posts

    स्वर्ण मंदिर- गोल्डन टेंपल को बम से उड़ाने का फिर आया ईमेल, आईटी इंजीनियर की गिरफ्तारी के बाद एक और धमकी मिली

    Spread the love

    Spread the love   हरियाणा के फरीदाबाद से सॉफ्टवेयर इंजीनियर शुभम दुबे की गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को फिर श्री हरमंदिर साहिब में आरडीएक्स बम से उड़ाने की धमकी मिली।…


    Spread the love

    Malaria Vaccine: अब भारत में खत्म होगा मलेरिया,पहला भारतीय टीका तैयार, उत्पादन के लिए ICMR निजी कंपनी के साथ समझौता करेगा

    Spread the love

    Spread the love     भारत में डेंगू से पहले मलेरिया रोग खत्म हो सकेगा। भारतीय वैज्ञानिकों ने मलेरिया रोग के खिलाफ पहला स्वदेशी टीका तैयार कर लिया है जो…


    Spread the love