प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत दिनांक 18.03.2021 के बाद 28 ग्राम पंचायतों में पूर्ण हुवे 168 आवासों में गृह प्रवेष का कार्यक्रत मुख्य अतिथियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी की वर्चुअल उपस्थिति में एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान की उपस्थिति में प्रदेष में 5.50 लाख आवासों में गृह प्रवेश कार्यक्रम 29 मार्च 2022 को दोपहर 12.00 स्थान माता राजा कॉलेज स्टेडियम जिला छतरपुर से ऑनलाइन सम्पन्न हुआ। लाईव गृह प्रवेष का कार्यक्रम जनपद पंचायत खकनार के समस्त ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों की उपस्थिति में लाईव दिखाया गया। ग्रह प्रवेश कार्यक्रम में हितग्राही के पूर्ण आवासों में पारंपरिक तौर पर घर की साज-सज्जा तोरण ,रंगोली, बलून ,रिबन, फूल माला, शंख, ढोल इत्यादि से ग्रह प्रवेश कराया गया। गृह प्रवेष कार्यक्रम माननीय जनप्रनिधि एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
जनपद पंचायत खकनार क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में योजना प्रांरभ से कुल 7289 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है जिसमें से 6995 आवास पूर्ण हो चुके है। इसी तारतम्य में जनपद पंचायत खकनार की ग्राम पंचायत मोहनगढ में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विधायक महोदया श्रीमती सुमित्रा कास्डेकर जी के द्वारा गृह प्रवेष कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया। ग्राम पंचायत मोहगनढ के हितग्राही श्री मोहन गंगाराम द्वारा बताया गया कि जीवन में बहुत कष्ट सहा है। बहुत पीड़ा झेली है। सिर के ऊपर एक टूटी-फूटी छप्पर थी। भरी बरसात में जब छप्पर से पानी गिरता था तो सारी रात जागकर गुजरना पडती थी। सोचा नहीं था कि कभी इतना पैसा होगा कि हम अपना पक्का घर बनवाएंगे। ऊपर वाले की कृपा हुई। सरकार ने सहारा दिया और हमारे जैसे गरीब भी आज पक्के घर के मालिक बन गए। ईश्वर की बहुत बड़ी कृपा है मुझे सूझ नही रहा है कि इस खुशी को मै कैसे व्यक्त करूँ। एक बार फिर सरकार का बहुत-बहुत धन्यवाद व्यक्त करता हूं। श्री मोहन गंगाराम जी ने अपने आवास का नाम अपने पुत्र की पुत्री मोनिका के नाम से ‘‘मोनिका निवास‘‘ रखा है।
ग्राम पंचायत नया खेड़ा में जिला पंचायत सदस्य श्री किशन धांडे जी सचिव श्री जगन व नोडल अधिकारी श्री दीपक खेड़े ब्लॉक समन्वयक जनपद पंचायत खकनार के द्वारा ग्रह प्रवेश का कार्यक्रम करवाया गया
