ब्रेकिंग न्यूज :

हल्द्वानी- गरज गया गजराज का बुलडोजर: 100 से ज्यादा मकान तोड़े, मेयर ने मौके पर पहुंचकर हौसला अफजाई की

Spread the love

 

गर निगम हल्द्वानी की टीम ने सोमवार को मेयर गजराज सिंह बिष्ट की मौजूदगी में बनभूलपुरा क्षेत्र में स्थित लाइन नंबर आठ में दुकानों के आगे से अतिक्रमण हटाया। हल्का विरोध भी हुआ, इसके बावजूद नालियों के ऊपर किए गए सौ से अधिक पक्के निर्माण हटा दिए। मेयर टीम की हौसला अफजाई करते रहे।

उन्होंने एक बार स्पष्ट किया कि अतिक्रमण किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा। दोपहर बाद नगर आयुक्त ऋचा सिंह के नेतृत्व में नगर निगम की टीम दो जेसीबी मशीनें लेकर लाइन नंबर आठ में पहुंची। कुछ देर बाद मेयर गजराज सिंह बिष्ट भी वहां पहुंच गए। टीम ने बुलडोजर की मदद से गली की शुरुआत से ही अभियान शुरू किया। अलग-अलग स्थानों पर नालियों के ऊपर बनाए गए स्लैब हटाए, झांपों और नालियों के ऊपर बनाई गई सीड़ियों व दीवारों को ध्वस्त कर दिया।

 

इससे अतिक्रमणकारियों में अफरातफरी मची रही। बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। बनभूलपुरा के थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने पुलिस की मदद से भीड़ को नियंत्रित किया।काफी देर तक चले इस अभियान के दौरान मेयर नगर निगम की टीम की हौसला अफजाई करते रहे। उन्होंने कहा कि शहर को सुंदर बनाने के लिए जरूरी है कि सबसे पहले अतिक्रमण हटाया जाए। मेयर ने लोगों से अपील की कि वे स्वयं अपना अतिक्रमण हटा लें। खुद अतिक्रमण हटाएंगे तो नुकसान नहीं होगा। बुलडोजर चलेगा तो नुकसान होगा। अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर आयुक्त ऋचा सिंह के अलावा लेखाधिकारी गणेश भट्ट, अमोल असवाल समेत कई लोग मौजूद रहे।

और पढ़े  Car Accident: देहरादून- मर्सिडीज में मामा-भांजे सैर करने निकले थे, आरोपी कार चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार