हल्द्वानी: शहर में बड़े धूमधाम से निकली हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा,विशेष आकर्षण का केंद्र रही 15 फुट की गणेश प्रतिमा।।
श्री बालाजी मंदिर समिति रूपनगर के तत्वावधान में बुधवार को श्री हनुमान जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान भगवान गणेश जी की 15 फुट की प्रतिमा के साथ उनके दोनों ओर उनकी सवारी चूहों ने भक्तों को खूब रिझाया। भगवान श्रीराम जी, माता सीता जी और लक्ष्मण जी तो हनुमान जी भक्तों के साथ जमकर झूमें। राधा और कृष्ण भी भक्तों के रंग में मिलकर यात्रा में मौजूद भक्तों के साथ जमकर नाचे,,, साथ ही हनुमान जी के 7 भाइयों, बांके बिहारी की रासलीला और भोलेनाथ के अघोरी रूप की झांकी भी शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र रही। बालाजी महाराज के दरबार के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र रही शोभायात्रा शिशु मंदिर से शुरू होकर मंगल पड़ाव, सिंधी चौराहा, कालाढूंगी रोड, जेल रोड, मुखानी चौराहा, हीरानगर चौराहा से होते हुए मंदिर प्रांगण में पहुंचकर संपन्न हुई। इस दौरान व्यवस्थापक महंत पूरन चंद्र पाठक, विधायक बंशीधर भगत, विधायक सुमित हृदयेश समेत तमाम भक्त मौजूद रहे।