Breaking News

हल्द्वानी:- कुत्ता बना आम जनता की परेशानी,कुत्ते से परेशान होकर मोहल्ले वालों ने की शिकायत ।।

Spread the love

हल्द्वानी:- कुत्ता बना आम जनता की परेशानी,कुत्ते से परेशान होकर मोहल्ले वालों ने की शिकायत ।।

खबर जनपद नैनीताल से है जहां पर गायत्री कॉलोनी मल्ली बमोरी के निवासी कुछ लोगों ने नगर निगम को पत्र लिखकर अपने पड़ोस में रहने वाले पिटबुल कुत्ते के बारे में शिकायत दर्ज की।
पूरा मामला नैनीताल जिले के गायत्री कॉलोनी मल्ली बमोरी का है। जहां पर कुछ मोहल्ले वासियों ने अपने ही पड़ोसी राजेंद्र पांडे पुत्र शंकर दत्त पांडे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। मोहल्ले वालों का आरोप है कि राजेंद्र पांडे ने एक पिटबुल कुत्ता पाला हुआ है जिसने मोहल्ले में काफी दिनों से आतंक मचा रखा है ।कुछ दिन पहले इस पिटबुल कुत्ते ने एक महिला को काटा था और आज सुबह फिर एक लड़के को काटा है। मोहल्ले वालों का आरोप है की राजेंद्र पांडे अपने पिटबुल कुत्ते को खुला छोड़ देते हैं ।जो कि मोहल्ले में गंदगी फैलाता है उसी के साथ-साथ वह मोहल्ले वालों का जीना हराम कर रखा है वही हमेशा एक डर बना रहता है क्योंकि मोहल्ले में छोटे-छोटे बच्चे खेलने भी हैं और ट्यूशन पढ़ने भी जाते हैं और पिटबुल एक खतरनाक नस्ल मानी जाती है अगर इसने किसी बच्चे को काटा और उसकी मृत्यु हो गई तो जिम्मेदार कौन होगा वहीं कई दफे कुत्ता स्वामी को समझाया गया परंतु उनके समझ में नहीं आया मोहल्ले वाले जब अधिक परेशान हो गए तो उन्होंने इसकी शिकायत प्रशासन से की ताकि इस समस्या का समाधान किया जा सके
वही मोहल्ले वासियों का कहना है जल्द से जल्द कुत्ते के मालिक पर कानूनी कार्रवाई करें। जिससे उन्हें इस तरह के खतरे से निजात मिल सके शिकायत करने वालों में मीना लोधा,नेहा चतुर्वेदी,तारा पाण्डे,फूलचंद, प्रेमवती, सोनी,नेहा चतुर्वेदी, इत्यादि शामिल रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES
%d bloggers like this: