रामपुर रोड पर बेलबाबा फॉरेस्ट बैरियर के पास हरियाणा रोडवेज की तेज रफ्तार बस ने बुधवार सुबह हथिनी को जोरदार टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। शरीर के पिछले हिस्से में चोट लगने के कारण वह हिल नहीं पाई। वन विभाग और पशु चिकित्सकों की टीम ने मौके पर पहुंचकर सड़क किनारे ही उसका इलाज शुरू किया, लेकिन शाम को उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बस कब्जे में ले ली है।
बुधवार सुबह साढ़े पांच बजे तराई केंद्रीय वन प्रभाग अंतर्गत बेलबाबा फॉरेस्ट बैरियर के पास हाथियों का झुंड सड़क पार कर रहा था। तभी हल्द्वानी से रुद्रपुर की ओर तेज रफ्तार में जा रही हरियाणा रोडवेज की बस ने तीस साल की हथिनी को जोरदार टक्टर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि हथिनी सड़क पर गिरकर अचेत हो गई। बस में 12 यात्री सवार थे, जिनमें दो मामूली रूप से चोटिल हो गए।
सूचना पर वन संरक्षक पश्चिमी वृत्त डॉ. विनय भार्गव, डीएफओ तराई केंद्रीय उमेश तिवारी टीम के साथ पहुंच गए। किसी तरह हाथी को सड़क किनारे जंगल में सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। मौके पर पहुंची पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने उसका इलाज किया। हथिनी को गुड़ के साथ दर्द निवारक सहित अन्य दवाएं दी गईं। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से भी चिकित्सक बुलाए गए। आसपास काफी भीड़ जुट गई थी जिसे वन विभाग की टीम ने हटाया। सुबह सात बजे शुरू हुई इलाज की प्रक्रिया के करीब 11 घंटे बाद शाम 5:50 बजे हथिनी ने दम तोड़ दिया। चर्चा है कि वह गर्भवती थी, लेकिन वन विभाग का कहना है कि पोस्टमार्टम में ही इसकी पुष्टि हो सकेगी।
हथिनी की जान बच जाए इसके लिए उसे हर तरह का उपचार दिया गया। वह गर्भवती थी या नहीं, इसका खुलासा बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम में होगा। हो सकता है गैस की वजह से उसका पेट फूल गया हो। – डॉ. विनय भार्गव, वन संरक्षक पश्चिमी वृत्त, हल्द्वानी।
हरियाणा परिवहन निगम की तेज रफ्तार बस की टक्कर से हथिनी घायल हो गई थी। उसे बचाने का पूरा प्रयास किया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका। इसके लिए मथुरा से भी टीम बुलाने की तैयारी कर ली गई थी।
– उमेश तिवारी, डीएफओ, तराई केंद्रीय वन प्रभाग।