शारदीय नवरात्रि की धूम आज से देश ही नहीं पूरे विश्व में देखी जा रही है ऐसे में भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या कैसे अछूती रह सकती है आपको बताते चलें जन-जन के राम भगवान श्री राम भी जहां पर सर झुकाते हैं आज हम बात करेंगे भगवान श्री राम के इस कुलदेवी की जिनको लोग बड़े स्नेह के साथ माता बड़ी देवकाली कहते हैं माता बड़ी देवकाली के यहां आज ब्रह्म मुहूर्त से ही श्रद्धालुओं का विशाल जैन सैलाब यह सभी श्रद्धालु अपने घर से जय माता दी नाम का संकीर्तन करते हुए मंदिर पहुंचने हैं वहां पर वह भगवान श्री राम की कुलदेवी और अपनी आराध्या माता देवकाली के श्री चरणों में प्रणाम करते हैं प्रसाद चढ़ाते हैं और उनसे ढेर सारा आशीर्वाद लेने के बाद अपने घर की तरफ प्रस्थान करते हैं श्रद्धालुओं से बात करने पर उन्होंने बताया कि जब से समझना आया है तब से हम माता रानी के दर्शन पूजन के लिए आ रहे हैं जब से बोलना सीखा है तब से जय माता दी के नाम का जयकारा लगाते आ रहे हैं आज नवरात्रि का प्रथम दिन है ऐसे में यू लग रहा है कि जैसे महामाई साक्षात धरती पर आ गई हूं आज पूरी अयोध्या माता के नाम का संकेतन करती सी नजर आ रही है यहां की हवाएं भी जय श्री राम के उद्घोष के साथ जय माता दी के नाम का नारा लगती दिखाई पड़ रही है वही महामाई के नाम की अलग राम मंदिर तक साफ देखी जा रही है रामलाल के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास जी बताते हैं कि आज नवरात्रि का प्रथम दिन है ऐसे में राम मंदिर के अंदर भी महामाई के नाम के कलश की स्थापना की जा रही है जो की पूरी नवरात्रि स्थापित रहेगी