यूट्यूब पर शॉर्ट्स बनाने वालोँ के लिए अच्छी खबर: यूट्यूब ने किया अब तक का सबसे बड़ा एलान, टेंशन में आया मेटा

Spread the love

प भी एक कंटेंट क्रिएटर हैं और लंबे शॉर्ट्स बनाना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे बड़ी खबर है। यूट्यूब ने Shorts के लिए एक बड़ा एलान किया है। यूट्यूब ने अपने ब्लॉग में कहा है कि अब यूजर्स को 3 मिनट तक यानी 180 सेकेंड तक के Shorts बनाने और अपलोड करने की सुविधा मिलेगी और इसकी शुरुआत 15 अक्तूबर 2024 से हो रही है।  YouTube ने इसकी जानकारी अपने ब्लॉग में दी है। ब्लॉग में यूट्यूब ने कहा है कि क्रिएटर्स की मांग के बाद यह फैसला लिया गया है। अब Shorts की अवधि 60-180 सेकेंड की होगी।

YouTube ने एक ब्लॉग पोस्ट में घोषणा करते हुए लिखा, ‘यह बदलाव उन वीडियो पर लागू होगा जिनका एस्पेक्ट रेशियो स्क्वायर या उससे लंबा है और यह 15 अक्टूबर से पहले अपलोड किए गए किसी भी वीडियो को प्रभावित नहीं करेगा। आने वाले महीनों में हम लंबे शॉर्ट्स के लिए सिफारिशों में सुधार पर काम करेंगे।’

इसके अलावा, YouTube ने क्रिएटर्स के लिए नए टूल्स की घोषणा भी की है। सबसे पहले है ‘रिमिक्स’ नामक टूल। यह टूल यूजर्स को लोकप्रिय शॉर्ट्स को टेम्पलेट के रूप में इस्तेमाल करके अपने खुद के वीडियो बनाने की सुविधा देता है। YouTube ने यह भी कहा कि आने वाले महीनों में शॉर्ट्स को एक अपडेट मिलेगा, जिससे यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर विभिन्न वीडियो से क्लिप्स को रिमिक्स करना और भी आसान हो जाएगा।”

कंपनी ने यह भी घोषणा की कि वह जल्द ही Google के Veo को YouTube Shorts में लाने जा रही है। जानकारी के लिए बता दें, Veo गूगल का इमेज जेनरेशन मॉडल है, जो 1080p तक की रिजॉल्यूशन में वीडियो जनरेट कर सकता है और विभिन्न सिनेमैटिक और विजुअल स्टाइल्स में वीडियो तैयार कर सकता है।

यूट्यूब के इस फैसले से मेटा की टेंशन बढ़ सकती है, क्योंकि मेटा ने इंस्टाग्राम रील्स की अवधि 90 सेकेंड तय की है, जबकि यूट्यूब ने सीधे इसका दोगुना कर दिया है। ऐसे में आने वाले समय में इंस्टाग्राम रील्स में भी इस तरह के बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

Spread the love
और पढ़े  हवाई हमला- सागाइंग में बौद्ध मठ पर बमबारी,4 बच्चों समेत 23 लोगों की मौत, रात 1 बजे गिराए बम
  • Related Posts

    शुभशु शुक्ला की हुई वापसी: वापसी पर बोले PM मोदी- पृथ्वी पर आपका स्वागत है,आपने करोड़ों सपनों को प्रेरित किया

    Spread the love

    Spread the love     पीएम मोदी बोले- यह गगनयान मिशन की दिशा में मील का पत्थर पीएम मोदी ने शुभांशु शुक्ला के सकुशल धरती पर लौट आने पर खुशी…


    Spread the love

    शुभशु शुक्ला की हुई वापसी:- शुभांशु शुक्ला का यान प्रशांत महासागर में उतरा, भारत में जश्न का माहौल

    Spread the love

    Spread the love   भारत का बेटा शुभांशु शुक्ला 20 दिन अंतरिक्ष में और 18 दिन अंतरिक्ष स्टेशन पर बिताने के बाद आज धरती पर सकुशल लौट आया है। शुंभाशु…


    Spread the love