
आप भी एक कंटेंट क्रिएटर हैं और लंबे शॉर्ट्स बनाना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे बड़ी खबर है। यूट्यूब ने Shorts के लिए एक बड़ा एलान किया है। यूट्यूब ने अपने ब्लॉग में कहा है कि अब यूजर्स को 3 मिनट तक यानी 180 सेकेंड तक के Shorts बनाने और अपलोड करने की सुविधा मिलेगी और इसकी शुरुआत 15 अक्तूबर 2024 से हो रही है। YouTube ने इसकी जानकारी अपने ब्लॉग में दी है। ब्लॉग में यूट्यूब ने कहा है कि क्रिएटर्स की मांग के बाद यह फैसला लिया गया है। अब Shorts की अवधि 60-180 सेकेंड की होगी।
YouTube ने एक ब्लॉग पोस्ट में घोषणा करते हुए लिखा, ‘यह बदलाव उन वीडियो पर लागू होगा जिनका एस्पेक्ट रेशियो स्क्वायर या उससे लंबा है और यह 15 अक्टूबर से पहले अपलोड किए गए किसी भी वीडियो को प्रभावित नहीं करेगा। आने वाले महीनों में हम लंबे शॉर्ट्स के लिए सिफारिशों में सुधार पर काम करेंगे।’