ब्रेकिंग न्यूज :

राष्ट्रपति मुर्मू द्वारा किया गया ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का समापन।

Spread the love

राष्ट्रपति मुर्मू द्वारा किया गया ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का समापन।

रिपोर्टर- साजिद खान

शाहजहांपुर

जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में उद्यमियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया।
उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के विजन को साकार बनाए जाने के दृष्टिगत दिनांक 10 फरवरी 2023 से 12 फरवरी 2023 तक आयोजित कार्यक्रम ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का समापन महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा किया गया। जिसका सजीव प्रसारण विकास भवन सभागार में उद्यमियों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों ने देखा। सभी अधिकारियों जनप्रतिनिधि द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदया श्रीमती द्रोपदी मुर्मू, मा० राज्यपाल उत्तर प्रदेश एवं माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के संबोधन को सुना गया।

जिलाधिकारी से उमेश प्रताप सिंह ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट कार्यक्रम के समापन के दौरान सभी इन्वेस्टर्स व उद्यमियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जनपद शाहजहांपुर में किए जाने वाले निवेश में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में सभी इन्वेस्टर्स एवं उद्यमियों की समस्याओं एवं सहायता हेतु एक कमेटी का गठन किया गया है। किसी भी प्रकार की समस्या को लेकर इन्वेस्टर्स एवं उद्यमी किसी भी समय कमेटी के सदस्यों से मिल सकते हैं। उन्होंने सभी उद्यमियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि किसी भी समस्या का निस्तारण तत्काल प्रभाव से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह सरकार द्वारा सिंगल विंडो सिस्टम का प्रावधान किया गया है उसी तरह यह कमेटी भी प्रोएक्टिव सिंगल विंडो सिस्टम की तरह कार्य करेगी। जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 176 उद्यमियों द्वारा 6784.12 करोड़ का निवेश विभिन्न सेक्टरों मे किया गया है। उन्होंने कहा कि इस निवेश से जनपद में रोजगार की अपार संभावनाएं होंगी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न सेक्टरों में इस निवेश से संभावित 11000 से अधिक लोगों को रोजगार मिल सकेगा। साथ ही जिलाधिकारी ने इन्वेस्टर्स का विधानसभा क्षेत्र जलालाबाद तथा पुवायां की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि इन क्षेत्रों में ग्रोथ की अत्याधिक संभावनाएं हैं। जलालाबाद क्षेत्र गंगा एक्सप्रेसवे से जुड़ा हुआ है जहां से किसी भी प्रकार की आवागमन को सुविधाजनक रूप से कम समय में तय किया जा सकता है। जिलाधिकारी ने सभी उद्यमियों को आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन पूरी तरह से उनकी सहायता हेतु तत्पर है।

और पढ़े  फिल्म द साबरमती रिपोर्ट: गुजरात के गोधरा कांड पर बनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' राज्य में टैक्स फ्री, मुख्यमंत्री योगी ने कैबिनेट के साथ देखा शो

इस दौरान एमएलसी सुधीर गुप्ता गुप्ता ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उद्यमियों द्वारा जनपद शाहजहांपुर में निवेश को लेकर जो विश्वास दिखाया गया है वह बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने कहा कि उद्यमियों के विश्वास को पूर्ण रूप से रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सरकार द्वारा उद्यमियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सिंगल विंडो सिस्टम का प्रावधान किया गया है उसी तरह जनपद में भी उद्यमियों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। सुधीर गुप्ता ने उद्यमियों से निवेश बढ़ाने को लेकर अपील करते हुए कहा कि निवेश पोर्टल खुला हुआ है उद्यमी अपने निवेश को और बढ़ा सकते हैं। उन्होंने कहा कि एमओयू की प्रतिशत बढ़ाएं जिससे कि धरातल पर चीजें देखी जा सके। उन्होंने उद्यमियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उद्यमियों की किसी भी समस्या को मंत्री जी द्वारा सीधे प्रदेश के मुखिया तक पहुंचाया जाएगा।

विधायक जलालाबाद हरि प्रकाश वर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा निवेश को लेकर बहुत ही गंभीर रूप से प्रयत्न किया गया है। निवेशकों को सरकार द्वारा बहुत ही बेहतरीन सुविधाएं दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न सेक्टरों में निवेश करने पर सरकार द्वारा सब्सिडी के रूप में उद्यमियों को सहायता प्रदान की जा रही है। सरकार द्वारा यह बहुत ही अच्छी पहल है। उन्होंने उद्यमियों से कहा कि जिस प्रकार सरकार की मंशा है कि उद्यमियों को हर तरह से सहायता प्रदान कर सकें, उसी तरह जनपद में निवेश करने वाले उद्यमियों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने उद्यमियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वह उद्यमियों की किसी भी समस्या की सहायता के लिए हर समय तैयार रहेंगे। उन्होंने उद्यमियों से अपील करते हुए कहा कि जलालाबाद क्षेत्र में निवेश कर उद्यम स्थापित करें। जलालाबाद क्षेत्र बहुत ही तेजी से ग्रोथ करता हुआ क्षेत्र है।

और पढ़े  Shahjahanpur- D.M. Conducted Surprise Inspection of Primary Health Center in Katia Tola

मुख्य विकास अधिकारी श्याम बहादुर सिंह ने सभी उद्यमियों तथा इन्वेस्टर्स का आभार व्यक्त करते हुए आश्वस्त किया कि जिलाधिकारी द्वारा उद्यमियों की सहायता हेतु कमेटी का गठन किया गया है। उद्यमी अपनी किसी भी समस्या को लेकर किसी भी समय उनसे संपर्क कर सकते हैं। उद्यमियों की उद्यम स्थापित करने हेतु किसी भी प्रकार की समस्या को तत्काल प्रभाव से निस्तारित किया जाएगा। उन्होंने उद्यमियों से निवेश बढ़ाने हेतु अपील करते हुए कहा कि निवेश पोर्टल अभी भी संचालित है उद्यमी अपने निवेश को और बढ़ा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!