महिला डॉक्टर दुष्कर्म केस:- नॉर्को टेस्ट कराने से आरोपी संजय रॉय ने किया इनकार, सियालदह कोर्ट से खारिज हुई CBI की अपील
पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी संजय रॉय ने नार्को टेस्ट के लिए सहमति देने से इनकार कर दिया हैं। इसके बाद कोलकाता की सियालदह अदालत ने संजय रॉय के नार्को-विश्लेषण परीक्षण के लिए सीबीआई की अपील को खारिज कर दिया।
इस पहले एक अधिकारी ने मामले में जानकारी देते हुए बताया था कि ये टेस्ट मुख्य रूप से यह जांचने के लिए है कि संजय रॉय सच बोल रहा है या नहीं। सीबीआई अधिकारी ने बताया कि नार्को टेस्ट के दौरान सोडियम पेंटोथल ड्रग संजय रॉय के शरीर में इंजेक्ट किया जाएगा, जिससे वह हिप्नोटिक स्थिति में चला जाएगा। अधिकारी ने कहा, कई मामलों में आरोपी ने नार्को टेस्ट के दौरान सही जानकारी दी है। सीबीआई ने पहले ही संजय रॉय पर पॉलीग्राफी टेस्ट कर चुकी है।
आरजी कर केस के विरोध में CPI (M) का प्रदर्शन
वहीं आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ दरिंदगी के विरोध में सीपीआई (एम) की तरफ से न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया है।