उत्तरप्रदेश के जनपद शाहजहांपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक बेटी ने ख़ुद की मर्जी से अपने प्रेमी के साथ शादी कर घर बसा लिया जिसके बाद लवमैरिज, से नाराज पिता ने उसकी हत्या के लिए रचा षडयंत्र
यूपी के शाहजहांपुर में एक पिता ने बेटी की लवमैरिज का बदला लेने के लिए पहले युवक के घर मे घुसकर मारपीट की फिर युवती का कर ले गए अपहरण।
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में मचा हड़कंप, एएसपी सिटी संजय कुमार, एसओजी सर्विलांस और कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुँचे।
देररात तक पुलिस की टीमें खेत खलियानों में युवती की करते रहे तलाश,सुबह खेत मे बंधी पड़ी मिली युवती तब पुलिस ने ली चैन की सांस।
पूरा मामला शाहजहांपुर के थाना निगोही क्षेत्र के ग्राम भुंडी का है,पुलिस ने युवती की मां की ओर से मिली तहरीर के आधार पर 18 लोगो के विरुद्ध गंभीर धाराओं में केस किया दर्ज।
युवती की मां ने दर्ज मुकदमें में बताया कि बेटे की शादी के बाद परिवार ने गॉव छोड़ दिया था,सभी बरेली के फरीदपुर में रहने लगे थे।
सर्दी बढ़ने पर सभी लोग गॉव में घर से कपड़े निकालने गये थे, इसी दौरान सभी ने हमला बोल दिया जहां लाठी डंडों से सभी पर हमला कर दिया जिसमें कई लोगों के गंभीर चोटे आईं हैं, हांथ और पैर टूट गए हैं, वहीं बेटी का अपहरण करने के बाद उसे झाड़ियों में बांधकर डाल दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती।
निगोही पुलिस ने इस मामले में 18 लोगो पर अपहरण, हत्या के प्रयास सहित 10 गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर 06 लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।