
अयोध्या-
रामलला का दर्शन करने आने वाले श्रद्धालु प्राइवेट लाकर संचालकों से सावधान।प्राइवेट लाकर से लखनऊ के एक श्रद्धालु का सामान गायब, 600 डालर भी हुए चोरी। श्रद्धालु रूद्रेश ने थाना राम जन्मभूमि में दर्ज कराया मुकदमा। पूजा यादव पुत्री इसरावती निवासी हरिदर्शन अमानती घर रामगुलेला समेत चार के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा। रामलला दर्शन मार्ग पर दर्जनों प्राइवेट लाकर हो रहे हैं संचालित।अवैध प्राइवेट लाकरो की भरमार। स्थानीय पुलिस नहीं करती कार्रवाई। रामलला के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालु प्राइवेट लाकर में जमा करते हैं अपने सामान। आए दिन श्रद्धालुओं के गायब हो रहे सामान।