दिल्ली- दिल्ली सरकार ने किसानों को दिया बड़ा तोहफा, सर्किल रेट में बदलाव का लिया फैसला
मंत्री आतिशी ने किसानों की मांग को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि दिल्ली सरकार ने किसानों के हक में एक बड़ा फैसला लिया है। आज दिल्ली सरकार ने एग्रीकल्चरल लैंड यानी किसानों की जमीन के सर्किल रेट में बदलाव का फैसला लिया है। साल 2008 के बाद आज यानी 2023 में पहली बार यह फैसला लिया गया है। इससे दिल्ली के किसानों को बहुत बड़ा फायदा होगा।
आतिशी ने ट्वीट कर लिखा कि सरकार ने दिल्ली के किसानों की जमीन के सर्किल रेट में बदलाव करने का फैसला लिया है। 15 सालों से चले आ रहे 53 लाख/एकड़ की तुलना में सरकार ने इसे 2.5 करोड़ से 5 करोड़/एकड़ तक बढ़ाने का फैसला किया है। ताकि किसानों को अपनी जमीनों का वाजिब दाम और मुआवज़ा मिल सकें।
वहीं दिल्ली सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि दिल्ली के किसानों की ये बहुत समय से मांग थी कि उनकी खेती की जमीन के रेट बढ़ाये जायें। कुछ वर्ष पहले हमने बढ़ाये भी थे पर उस कुछ कारणों से लागू नहीं हो पाये। आज मुझे दिल्ली के अपने सभी किसान भाइयों को बताते हुए खुशी हो रही है कि हो रही है कि आपकी ये मांग पूरी हुई। आपका बेटा आपके हित के लिए हमेशा काम करता रहेगा।