आतंकवादियों की कायराना हरकत: पाकिस्तानियों के भारत आने पर लगी रोक, आतंकियों पर 20 लाख के इनाम की घोषणा

Spread the love

 

 

म्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों ने कायराना हरकत की है। आतंकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की और 26 लोगों की जान ले ली। जम्मू-कश्मीर सरकार ने हमले में मारे गए लोगों के परिवार के लिए मुआवजे का एलान किया है।

 

 

20 लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा 
अनंतनाग पुलिस ने इस कायराना हमले में शामिल आतंकवादियों के बारे में कोई भी सूचना देने पर 20 लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है।

 

 

 

अटारी बंद, वापसी की एक ही सूरत

पंजाब के अमृतसर में अटारी एकीकृत चेकपोस्ट से सुबह के दृश्य। पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर भारत सरकार ने तत्काल प्रभाव से एकीकृत चेकपोस्ट अटारी को बंद करने का फैसला किया है। जो लोग (पाकिस्तानी नागरिक) वैध अनुमोदन के साथ सीमा पार कर गए हैं, वे 1 मई 2025 से पहले उस मार्ग से वापस आ सकते हैं।

विशेष सत्र बुलाने की सलाह

पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर कैबिनेट ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की सलाह देने का फैसला किया। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार शाम को मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में मंत्रिपरिषद की बैठक हुई। उन्होंने कहा कि मंत्रिपरिषद ने उपराज्यपाल को 28 अप्रैल को जम्मू में प्रातः 10.30 बजे जम्मू-कश्मीर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की सलाह देने का निर्णय लिया है।
भारत ने लिए पांच बड़े फैसले, पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द
पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद प्रधानमंत्री आवास पर सीसीएस की बैठक कई बड़े फैसले लिए गए। पाकिस्तानी राजनयिकों को दो दिन के भीतर भारत छोड़ने को कहा गया है।

Spread the love
और पढ़े  Weather: सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ,16 राज्यों में गिरा पारा,5 दिन आधे देश में आंधी-बारिश के आसार
error: Content is protected !!