छत्तीसगढ़ / रायपुर:- वाणिज्य परिषद द्वारा मेन्टल हेल्थ एवं शांति विषय पर जागरूकता कार्यक्रम
गुरुकुल महिला महाविद्यालय के वाणिज्य परिषद द्वारा आज मेंटल हेल्थ एवं शांति विषय पर युथ पीस फाउंडेशन द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गयाl यह फाउंडेशन शांति माह के रूप में अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस पर इस कार्य क्रम के माध्यम से छात्रों को बताया कि तेजी से बदलते जीवन में जहां पढ़ाई काम और तकनीक लगातार उन्हें चुनौती दे रही है युवाओं के पास अपनी शांति और भलाई के बारे में सोचने के लिए कम समय होने के कारण हमें मेन्टल हेल्थ एवं शांति नहीं मिल पा रहा है मानसिक शांति तक कैसे पहुचे उसके लिए उन्होंने. विभिन्न गतिविधियां प्रशिक्षण और कार्यशालाओं से आज युवाओं के बीच विचारों का आह्वान किया किया l और शांति से संस्कृति विकसित करने का प्रयास किया गया जिससे व्यक्तियों को उनके जीवन में शांति प्राप्त करने में मदद मिल सके.l कार्यक्रम में डॉक्टर राजेश अग्रवाल विभागअध्यक्ष, डॉ ज्योति अग्रवाल सचिव वाणिज्य परिषद डॉक्टर रात्रि लहरी,मान्या शर्मा, तृप्ति त्रिपाठी , युथ पीस फाउंडेशन की टीम एवं महाविद्यालय के छात्राएं उपस्थित रहे l