चमोली: युवक-युवती खुद को बताते थे भाई-बहन,रात को घूमने निकले, सुबह बुरी तरह जली कार में मिला महिला का कंकाल

Spread the love

 

पोवन-सुभाई मार्ग पर संदिग्ध हालात में कर्नाटक की एक कार में महिला का जला शव मिला। घटना की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने हत्या की आशंका जताते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। मौके पर राख में मिले मंगलसूत्र से शव महिला का होने की आशंका जताई गई है।

रविवार सुबह ज्योतिर्मठ के पास भविष्य बदरी क्षेत्र में चाचड़ी गांव के पास तपोवन-सुभाई मार्ग किनारे एक कार जली हालत में मिली। गांव के युवक सौरभ ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस उपाधीक्षक मदन सिंह बिष्ट, ज्योतिर्मठ कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह रावत सहित पुलिस टीम और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची तो कार में एक जला शव मिला।

शव की पहचान नहीं हो पाई, लेकिन राख में मंगलसूत्र होने पर पुलिस अंदेशा जता रही है कि शव महिला का है। कार भी बुरी तरह जली हुई है, लेकिन नंबर प्लेट पहचान में आ रही है, जिसे कर्नाटक का बताया जा रहा है।

पुलिस को स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार को इस कार में भविष्य बदरी क्षेत्र में एक युवक और युवती घूमते दिखाई दिए थे। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। हत्या की आशंका को देखते हुए पुलिस युवक की तलाश कर रही है। कुछ सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं जिसमें दोनों नजर आ रहे हैं।

 

स्थानीय लोगों से पता चला है कि क्षेत्र के ढाक में युवक व युवती करीब तीन माह से रह रहे थे और खुद को भाई-बहन बताते थे। घूमने में इसी कार का उपयोग करते थे। पुलिस उपाधीक्षक मदन सिंह बिष्ट ने बताया कि स्थानीय लोगों के मुताबिक शनिवार रात नौ बजे तक दोनों क्षेत्र में घूमते हुए देखे गए और सुबह कार में महिला की जली लाश मिली। उन्होंने कहा कि युवक-युवती ने कुछ जगह ऑनलाइन पेमेंट किया था, जिसमें दो मोबाइल नंबर मिले हैं।
Uttarakhand News Boy and girl call themselves brother and sister woman Skeleton Found in Burnt Car

 

और पढ़े  हल्द्वानी में ब्लॉक प्रमुख महिला होगी, अनंतिम आरक्षण जारी
पुलिस उन नंबरों को ट्रेस कर रही है। वहीं सड़क के नीचे एक जैकेट आधी जली मिली है। जिससे सड़क के नीचे खाई में भी युवक की तलाश की जा रही है, इसमें ड्रोन की भी मदद ली जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम बनाकर मामले की जांच कर रही है।
Uttarakhand News Boy and girl call themselves brother and sister woman Skeleton Found in Burnt Car

 

रविवार सुबह थाना ज्योतिर्मठ को चाचरी गांव के पास कार जलने की सूचना मिली थी। कार में महिला का जला शव बरामद हुआ है। मामले की जांच के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। हर एंगल से जांच की जा रही है।
– सर्वेश पंवार, पुलिस अधीक्षक चमोली।

Spread the love
  • Related Posts

    दर्दनाक हादसा- खाई में गिरी कार,2 की मौत, चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाले शव

    Spread the love

    Spread the love      देवप्रयाग पौड़ी मोटर मार्ग पर पयाल गांव के समीप एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही…


    Spread the love

    नैनीताल: मॉर्निंग वॉक पर गए युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत,पुलिस जांच में जुटी 

    Spread the love

    Spread the love   नैनीताल तल्लीताल निवासी एक युवक की मॉर्निंग वॉक के दौरान संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के…


    Spread the love

    error: Content is protected !!