उपचुनाव: पंजाब समेत 4 राज्यों की पांच विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव का हुआ एलान,19 जून को मतदान, 23 को नतीजे

Spread the love

 

चुनाव आयोग ने चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव का एलान कर दिया है। उपचुनाव के लिए मतदान की तारीख 19 जून तय की गई है। नतीजे 23 जून को आएंगे। भारतीय निर्वाचन आयोग ने गुजरात, केरल, पंजाब और पश्चिम बंगाल के 5 विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव की तिथि घोषित कर दी है। सभी पांच सीटें इस्तीफे या निधन की वजह से खाली हो गईं थी। जिन सीटों पर चुनाव होने हैं, उनमें गुजरात की कादी और विसावदर विधानसभा सीट शामिल हैं। ऐसे ही केरल की नीलांबुर, पंजाब की लुधियाना और पश्चिम बंगाल की कालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं।

25 जून से पहले पूरी की जानी हैं चुनावी प्रक्रिया
चुनाव आयोग के मुताबिक, जिन पांच सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उनके लिए अधिसूचना कल यानी 26 मई को जारी की जाएगी। नामांकन का आखिरी तारीख 2 जून है। नामांकन की जांच 3 जून को की जाएगी। उम्मीदवारों के पास अपने नाम वापस लेने मौका 5 जून तक मिलेगा। इन सीटों पर सभी चुनावी प्रक्रिया 25 जून से पहले पूरी की जानी हैं।

 

क्यों कराने पड़ रहे उपचुनाव?

 

    • गुजरात की कादी सीट करसनभाई पंजाभाई सोलंकी के निधन की वजह से खाली हुई थी। ऐसे ही विसावदर विधानसभा सीट आप विधायक भयानी भूपेंद्रभाई गंदूभाई के इस्तीफे की वजह से खाली हुई थी।
    • केरल की नीलांबुर सीट पीवी अनवर के इस्तीफे की वजह से खाली हुई थी।
    • पंजाब की लुधियाना विधानसभा सीट पर गुरप्रीत बस्सी गोगी के निधन की वजह से उपचुनाव कराया जा रहा है।
    • पश्चिम बंगाल की कालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव इस वजह से कराया जा रहा है, क्योंकि यहां नसीरुद्दीन अहमद का निधान हो गया था।

नीलांबुर उपचुनाव
मलप्पुरम जिले के नीलांबुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव की तिथि 19 जून घोषित किए जाने के बाद केरल में सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा और विपक्षी यूडीएफ इस सीट के लिए अपने उम्मीदवार तय करने में जी-जान से जुट गए हैं। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के साथ मतभेदों के बाद अनवर ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था।

और पढ़े  बिग न्यूज़: अहमदाबाद में हुआ बड़ा हादसा,एयरइंडिया का विमान क्रैश,242 यात्रियों को लेकर जा रहा था 

Spread the love
error: Content is protected !!