Bihar: राघोपुर से गरजे राजनाथ: ‘हमारा डायलॉग है विकास, उनका है ठोक देंगे कपार में.. 

Spread the love

बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान के तहत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वैशाली जिले के राघोपुर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा उम्मीदवार सतीश कुमार यादव के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया। अपने भाषण में उन्होंने विपक्षी दलों पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि एनडीए का डायलॉग है ‘आई न हमारा बिहार में, दिखेगा विकास’, जबकि विरोधियों का नारा है ‘आई न हमारे बिहार में, ठोक देंगे कपार में’। रक्षा मंत्री ने कहा कि एनडीए राजनीति केवल सरकार बनाने के लिए नहीं करता, बल्कि देश निर्माण की राजनीति करता है। यही भाजपा और अन्य दलों के बीच का सबसे बड़ा अंतर है।

 

सेवा भाव से की जाती है सार्थक राजनीति
राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि राजनीति का उद्देश्य सत्ता प्राप्त करना नहीं, बल्कि सेवा करना होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सार्थक राजनीति झूठ बोलकर नहीं, बल्कि सच बोलकर की जा सकती है। सेवा भाव और ईमानदारी के साथ राजनीति करने से ही देश आगे बढ़ सकता है।

 

 

उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जब आरजेडी की सरकार आती है, तो वे नौकरी देने के बड़े वादे करते हैं। लेकिन अपने शासनकाल में उन्होंने कितने लोगों को रोजगार दिया, इसका जवाब नहीं देते। उन्होंने कहा कि अब फिर वही लोग कह रहे हैं कि हर परिवार से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देंगे, लेकिन सवाल यह है कि 12 लाख करोड़ रुपये कहां से लाएंगे?

‘बिहार में मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़ी, नक्सलवाद हुआ खत्म’
रक्षा मंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार के दौरान बिहार और देश में शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। उन्होंने बताया कि बिहार में मेडिकल कॉलेजों की संख्या पहले की तुलना में काफी बढ़ी है। नक्सलवाद पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि देश में नक्सलवाद की जड़ें लगभग खत्म हो चुकी हैं। कभी इसे असंभव माना जाता था, लेकिन साफ नियत और मजबूत संकल्प से यह संभव हुआ है। उन्होंने दावा किया कि कठिन से कठिन चुनौतियों का समाधान केवल एनडीए जैसी दृढ़ इच्छाशक्ति वाली सरकार ही कर सकती है।

और पढ़े  21 वर्षीय मॉडल की संदिग्ध मौत, प्राइवेट पार्ट पर मिले चोट के निशान, मुस्लिम बॉयफ्रेंड हिरासत में

‘विकास और स्थिरता के लिए एनडीए ही एकमात्र विकल्प’
राजनाथ सिंह ने कहा कि बिहार के विकास के लिए एनडीए का शासन आवश्यक है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे जाति या परिवार के नाम पर नहीं, बल्कि विकास और स्थिरता के नाम पर वोट करें। इस दौरान सभा में एनडीए प्रत्याशी सतीश कुमार यादव के समर्थन में नारे लगाए गए।


Spread the love
  • Related Posts

    पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में आत्मघाती हमला, भीषण धमाके में 12 लोगों की मौत

    Spread the love

    Spread the love   भारत में आतंकवाद को बढ़ावा देने की कोशिश में जुटा पाकिस्तान मंगलवार को खुद आतंकी घटना का शिकार हो गया। देश की राजधानी इस्लामाबाद में एक…


    Spread the love

    धर्मेंद्र Health Update: वेंटिलेटर पर धर्मेंद्र, सनी-बॉबी पहुंचे अस्पताल, झूठी खबरों पर नाराज हुईं हेमा

    Spread the love

    Spread the love   दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। जहां एक तरफ मंगलवार सुबह तमाम मीडिया हाउस ने उनके निधन की…


    Spread the love