अयोध्या: प्रो हनुमान प्रसाद बने महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विवि वर्धा के कुलपति, जिले का बढ़ाया मान ।

Spread the love

 

रामनगरी अयोध्या के मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के बलारमऊ गांव निवासी प्रो. हनुमान प्रसाद शुक्ल ने महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा के कुलपति पद का कार्यभार ग्रहण कर जिले का मान बढ़ाया। प्रो. शुक्ल वर्तमान में हिन्दी विश्वविद्यालय के तुलनात्मक साहित्य विभाग में प्रोफ़ेसर के पद पर कार्यरत हैं।

उच्च शिक्षा में अपनी बेहतर पहचान रखने वाले प्रो. शुक्ल हिन्दी भाषा, साहित्य और संस्कृति के आचार्य के रूप में प्रतिष्ठित हैं। तीन दशक से शोध, अकादमिक लेखन और शिक्षण में संलग्न हैं।अनेक पुस्तकों के लेखन-संपादन के साथ विभिन्न राष्ट्रीय- अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में शोध- पत्र प्रकाशित है।

 

हाल ही में आई उनकी संपादित पुस्तक राष्ट्र, धर्म और संस्कृति तब काफ़ी चर्चित हुई। जब महामहिम राज्यपाल से भेंट के दौरान मुख्यमंत्री ने यह पुस्तक उन्हें सप्रेम भेंट की। प्रो. शुक्ल का हिंदी विश्वविद्यालय में विभिन्न अकादमिक, प्रशासनिक एवं शैक्षिक दायित्वों के निर्वहन का लम्बा अनुभव है। डेढ़ दशक तक विश्वविद्यालय के प्रशासनिक दायित्वों का गहरा अनुभव रखने वाले  प्रो. शुक्ल ने पूर्व में वित्त अधिकारी एवं समकुलपति के पद की भी जिम्मेदारी सफलतापूर्वक संभाली।

अकादमिक रूप से पूर्व में साहित्य विभाग, भाषा- प्रौद्योगिकी विभाग के अध्यक्ष का दायित्व संभाला। तीन बार भाषा विद्यापीठ के अधिष्ठाता रहे, एक बार अनुवाद एवं निर्वचन विद्यापीठ के अधिष्ठाता का पदभार संभाला। वर्तमान में भी अंतरराष्ट्रीय हिंदी शिक्षण विभागाध्यक्ष, अनुवाद अध्ययन विभागाध्यक्ष, अनुवाद एवं निर्वचन विद्यापीठ क अधिष्ठाता पद का दायित्व भी प्रो. शुक्ल संभाल रहें हैं।

इसके अतिरिक्त परा विद्या उच्च शोध एवं ज्ञान सर्जन केन्द्र के निदेशक के रूप में कार्य करते हुए भारतीय संस्कृति को बढ़ावा दे रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थी सलाहकार के रूप में विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों के माध्यम से विदेशी छात्रों को हिन्दी से जोड़ने का प्रयास कर रहें हैं।

और पढ़े  UP: मासूम से हैवानियत, 4 साल की बच्ची से वैन चालक ने गाड़ी में किया दुष्कर्म, बच्ची ने बताई कहानी

प्रोफ़ेसर शुक्ल ज्ञानानुशासन के रूप में हिन्दी के क्षितिज-विस्तार और रूपांतरण के लिए निरंतर यत्नशील हैं। काव्यशास्त्र, भाषाविज्ञान और तुलनात्मक साहित्य के अध्ययन में इनकी गहरी अभिरुचि है। प्रो. शुक्ल के कुलपति पद पर चयन होने से परिवारजनों, क्षेत्रवासियों एवं विद्यार्थियों में खुशी की लहर है।


Spread the love
  • Related Posts

    ब्रेकिंग- अयोध्या: CM योगी के निर्देश पर अयोध्या में कांवरियों के ऊपर की गई पुष्पवर्षा।

    Spread the love

    Spread the love  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अयोध्या में कांवरियों के ऊपर की गई पुष्पवर्षा। सिद्धपीठ नागेश्वरनाथ और लता चौक पर की गई पुष्प वर्षा। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम…


    Spread the love

    अयोध्या: सिद्ध पीठ रंग महल में भगवान की फूल बंगले की झांकी सजाई गई

    Spread the love

    Spread the love रामनगरी की प्रसिद्ध उपासना पीठ श्री रंगमहल में सावन माह की पूर्व संध्या पर झूलन महोत्सव और फूल बंगले की भव्य झांकी के साथ भक्ति और सौंदर्य…


    Spread the love