2025 Jobs: बैंकिंग सेक्टर में ग्रेजुएट्स के लिए 4500 अप्रेंटिस पदों पर नौकरी का मौका, कल तक करें आवेदन

Spread the love

 

 

प भी है ग्रेजुएट और बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) ने 4500 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी, जिसकी अंतिम तारीख अब नजदीक है। इच्छुक उम्मीदवार कल यानी 23 जून, 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन की अंतिम तिथि: 23 जून 2025
  • फीस जमा करने की अंतिम तिथि: 25 जून 2025
  • संभावित परीक्षा तिथि: जुलाई 2025 का पहला सप्ताह

पदों का विवरण और पात्रता

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा निकाली गई इस भर्ती में कुल 4500 अप्रेंटिस पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री (Graduation) होना अनिवार्य है।

 

आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि, आरक्षित श्रेणियों जैसे एससी, एसटी, ओबीसी और दिव्यांग उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के तहत आयु सीमा में छूट दी जाएगी। 

चयन प्रक्रिया

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में अप्रेंटिस पदों के लिए चयन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी की जाएगी। सबसे पहले ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी, जो 100 अंकों की होगी और इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। इसके बाद स्थानीय भाषा की परीक्षा ली जाएगी, जिसमें अभ्यर्थी को उस राज्य की भाषा पढ़ने, लिखने, बोलने और समझने में दक्ष होना आवश्यक है, जिसके लिए उन्होंने आवेदन किया है।

और पढ़े  Recruitment 2025:- AIIMS में जूनियर रेजिडेंट के पदों पर आवेदन का आखिरी मौका! अभी इस लिंक से फॉर्म भरे 

अंत में, सफल उम्मीदवारों का दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) किया जाएगा। सभी चरणों में सफल अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट के आधार पर नियुक्ति की जाएगी।

ट्रेनिंग समयावधि और स्टाईपेंड

उम्मीदवारों की ट्रेनिंग की समयावधि 12 महीने या 1 साल की होगी। उम्मीदवारों को हर महीने 15,000 रुपए का स्टाईपेंड दिया जाएगा।

आवेदन शुल्क

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में अप्रेंटिस पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क देना होगा। PwBD श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 400 रुपये+ जीएसटी। वहीं एससी/एसटी/सभी महिला उम्मीदवारों और EWS श्रेणी के लिए 600 रुपये+ जीएसटी, जबकि अन्य सभी श्रेणियों के लिए 800 रुपये+ जीएसटी निर्धारित किया गया है।

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि फीस का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम (नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई आदि) से ही किया जा सकेगा। फीस भुगतान की अंतिम तिथि 25 जून 2025 है।

आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर जाएं।
  • अब होमपेज पर “Apprentice Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  • नया रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करें।
  • आवेदन फॉर्म भरें, दस्तावेज़ अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • फॉर्म सबमिट कर उसकी प्रिंट कॉपी सुरक्षित रखें।

Spread the love
  • Related Posts

    Job: निकली हाईकोर्ट की 360 से ज्यादा नौकरियां! 34 जिलों में होगी भर्ती, रिटन टेस्ट के जरिए होगा चयन

    Spread the love

    Spread the love     गुवाहाटी हाईकोर्ट ने जिला न्यायालयों में जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट (JAA) पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। ऑनलाइन आवेदन 15 जुलाई से शुरू होंगे,…


    Spread the love

    Recruitment 2025:- AIIMS में जूनियर रेजिडेंट के पदों पर आवेदन का आखिरी मौका! अभी इस लिंक से फॉर्म भरे 

    Spread the love

    Spread the love   ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज () आज जूनियर रेजिडेंट (नॉन-एकेडमिक) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त कर देगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार…


    Spread the love

    error: Content is protected !!