ब्रेकिंग न्यूज :

दादागिरी?: शादी का निमंत्रण नहीं देने पर गुस्साए पड़ोसी ने दूल्हे के पिता को घर में घुसकर मारी गोली

Spread the love

 

लोनी के ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र के आसरा सोसायटी में शादी का निमंत्रण ना देने पर पड़ोसी ने घर में घुसकर दूल्हे के पिता को गोली मारी। गोली सोनू के हाथ में लगी। घायल सोनू को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद से आरोपी मौके से फरार हो गया।

मूलरूप से बागपत के रहने वाले सोनू परिवार के साथ ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र के आसरा सोसायटी में रहते हैं। उन्होंने बताया कि 23 मार्च को उनके बेटे दीपांशु की शादी होनी है। पड़ोस में रहने वाले वंश और उसका दोस्त गुरुवार को उनके घर आए। शादी का निमंत्रण ना देने को लेकर झगड़ा करने लगे। झगड़े के दौरान वंश ने हथियार निकाला और सोनू की तरफ फायरिंग कर दी। गोली सोनू के हाथ में लगी।

 

गोली मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। परिजनों ने घायल सोनू को अस्पताल में भर्ती कराया। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया है।

और पढ़े  ‘रन फॉर राम’ आयोजन की तैयारी बैठक संपन्न