नूरी बाबा की बढ़ेगी मुश्किल: एनएसए के तहत हुई कार्रवाई, संपत्ति का ब्यौरा खंगाला जाएगा

Spread the love

 

 

कली नोट व्यवसायी व मदरसा संचालक नूरी बाबा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक तरफ जहां उसके विरुद्ध एनएसए के तहत कार्रवाई की गई है। वहीं, दूसरी तरफ उसके आय के स्रोत व संपत्ति का ब्योरा भी खंगाला जाएगा। ऐसे में उसकी मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।

मल्हीपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मनपुर गंगापुर निवासी मुबारक अली उर्फ नूरी बाबा को एक जनवरी 2025 को उसके साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया था। जिसके पास से नकली नोट, नोट छापने में प्रयुक्त प्रिंटर व अन्य सामान बरामद किया गया था। बाद में उसके विरुद्ध संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेजा गया। अब इस मामले में पुलिस रिपोर्ट के आधार पर डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने नूरी बाबा के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।

मामले की जांच एएसपी के नेतृत्व में गठित एसआईटी कर रही है। एसआईटी नूरी बाबा के मुंबई व नेपाल सहित पश्चिम बंगाल कनेक्शन की जांच करने के साथ ही उसके आय के स्रोत व अर्जित संपत्ति का ब्योरा भी खंगालेगी। ऐसे में नूरी बाबा की मुश्किलें अभी और बढ़ सकती हैं।


Spread the love
और पढ़े  अयोध्या- गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता पहुंचे अयोध्या
  • Related Posts

    घर जा रही नाबालिग छात्रा से दरिंदगी..ऑटो चालक ने साथी संग विश्वविद्यालय के पास किया घिनौना काम

    Spread the love

    Spread the loveबांदा में कोचिंग पढ़कर ऑटो से गांव जा रही छात्रा से शनिवार की शाम करीब साढ़े सात बजे ऑटो चालक और साथी ने कृषि विश्वविद्यालय के पास दुष्कर्म…


    Spread the love

    योगी सरकार का रक्षाबंधन पर बहनों को तोहफा, तीन दिनों तक पूरी तरह से मुफ्त रहेगी बस यात्रा, जानिए डिटेल

    Spread the love

    Spread the love   मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बाढ़ राहत कार्य में लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सीएम ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि बाढ़ शरणालय…


    Spread the love