पेश की मानवता की मिसाल,श्रद्धालू का खोया हुआ मोबाइल वापस दिया।
महराष्ट्र से आए श्रद्धालू का खोया हुआ मोबाइल वापस दिया। परिक्रमा मार्ग स्थित दादा जी मार्ट के पास अभिराम दास वार्ड के पार्षद सुल्तान अंसारी के प्रतिनिधि मोहम्मद कैफ को लावारिस मिला था ओप्पो कम्पनी का मोबाइल। काफी प्रयास के बाद मोबाइल के स्वामी को ढूंढ कर दिया गया मोबाइल। खोए हुए मोबाइल पाकर महराष्ट्र से आए श्रद्धालू के चेहरे पर छाई मुस्कान। किया आभार।