ब्रेकिंग न्यूज :

मंगल भवन पीठाधीश्वर कृपालु रामभूषण दास जी महाराज ने प्रकांड विद्वान कर्मकांड सम्राट शलाका पुरुष रूद्र दत्त मिश्र चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की 

Spread the love

 

 

श्री राम नगरी के प्रकांड विद्वान कर्मकांड सम्राट शलाका पुरुष श्री रूद्र दत्त मिश्र के निधन उपरांत उनके आवास राजेंद्र निवास पर श्रद्धा सुमन पुष्पांजलि अर्पित करने वालों का भोर से ही तांता लगा रहता है सुबह 8:00 बजे से ही लोगों के शुरू होने का यह सिलसिला देर रात 12 बजे तक चलता है राजेंद्र निवास पर श्रद्धांजलि देने वाले प्रमुख लोगों में बावन मंदिर पीठाधीश्वर वैदेही वल्लभ शरण जी महाराज रंग महल के श्री महंत रामशरण दास जी महाराज नाका हनुमानगढ़ी के श्री महंत रामदास महाराज मंगल भवन पीठाधीश्वर कृपालु रामभूषण दास जी महाराज पत्थर मंदिर के महंत व सरयू आरती के व्यवस्थापक शशिकांत दास जी महाराज डांडिया मंदिर के श्री महंत महामंडलेश्वर गिरीश दास जी महाराज तुलसी छावनी के पीठाधीश्वर जनार्दन दास मलखान दास जी महाराज अयोध्या महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता जिला अध्यक्ष संजीव सिंह महानगर सर संघ प्रचारक विक्रम प्रसाद पांडे पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन पांडे प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य दर्जा प्राप्त मंत्री कृष्ण कुमार मिश्रा पप्पू जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कार्यवाहक अध्यक्ष करुणाकर पांडे भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष अवधेश पांडे बादल अभिषेक मिश्रा गिरीश पांडे डिप्पुल सुनील तिवारी शास्त्री कृष्ण कुमार पांडे खुन्नू सुमित सैकड़ो की संख्या में लोगों का आना-जाना लगा हुआ है उनके पौत्र वरिष्ठ भाजपा नेता विशाल मिश्र व पूर्व पार्षद विवेक मिश्र ने बताया कि पूज्य बाबा जी का शांति भोज कार्यक्रम 5 नवंबर को राम कथा पार्क में होगा !

और पढ़े  शाहजहांपुर- महिला का शारदा नहर में दबा मिला शव, हत्या की आशंका
error: Content is protected !!