अयोध्या 2024 दीपोत्सव- रामलला के दीपोत्सव में झूम उठी रामनगरी, देखें अलौकिक छटा

Spread the love

अयोध्या में रामलला के नव्य और भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहला दीपोत्सव बेहद खास होगा। बुधवार को यहां उत्सव का रंगारंग आगाज हो गया। हर तरफ उल्लास छाया है। रामायण कालीन प्रसंगों की झांकिया लोगों का मन मोह रही हैं।

शोभायात्रा में शामिल झांकियां नगर भ्रमण कर लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हैं। जगह-जगह श्रद्धालु झूम रहे हैं। पूरी नगरी को भव्य तरीके से सजाया गया है। मन मोह लेने वाले दृश्यों की एक झलक पाने को हर कोई आतुर दिखाई पड़ रहा है।

नयनाभिराम दृश्यों का साक्षी बनेगी देश और दुनिया

अयोध्यावासी रामलला के आगमन की खुशी से सराबोर है। 25 लाख दीपों के एक साथ जलने का कीर्तिमान बनने से पहले ही सुबह नौ बजे यहां मेगा शो शुरू हो गया। इस दौरान अध्यात्म, संस्कृति और परंपरा का अनूठा संगम दिगा। इन नयनाभिराम दृश्यों का साक्षी देश और दुनिया बनेगी। इससे पहले इसकी सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं।

यहां छोटी दिवाली पर त्रेतायुग जैसा माहौल दिखा। रामनगरी का माहौल राममय दिखा। दोपहर करीब 2.20 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां पहुंचेंगे। सीएम यहां भगवान राम समेत चारों भाइयों को तिलक लगाकर स्वागत करेंगे।

 

 

राम राज्याभिषेक की झांकी साकेत महाविद्यालय से निकलनी है। परिसर में झांकी निर्माण युद्ध स्तर पर चल रहा है। कुल 49 मूर्तियां और 19 रथ तैयार किए जा रहे हैं।

 

 

इससे पहले मंगलवार को झांकी की तैयारियां परखी गईं। राम राज्याभिषेक के 48 घंटे पहले साकेत महाविद्यालय से जयश्रीराम के उद्घोष के साथ ट्रक पर निर्मित रथ पर सवार होकर झांकियां निकली, जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनीं।
दीपोत्सव से पहले रामनगरी विभिन्न रंगों में नजर आई। कोई अपने आराध्य के भजनों में झूमता दिखाई दिया, तो कोई अलग रंग में नजर आया। वहीं एक समर्थक सीएम योगी आदित्यनाथ के स्केच के साथ रामनगरी पहुंचा। बताते चलें सीएम दीपोत्सव में शामिल होने दोपहर 2.20 बजे पहुंचेंगे।
रामनगरी में चंहुओर दीपोत्सव का उल्लास छाया हुआ है। इस मौके पर देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। साथ ही देशभर से कलाकार भी पहुंचे हैं। वह अलग-अलग तरह से अपनी प्रस्तुतियां दे रहे हैं।

रूसी मेहमानों ने दीपोत्सव में लिया हिस्सा

Ayodhya Deepotsav 2024 Ramnagari rejoices in Deepotsav of Ramlala in grand temple see divine in pictures
रामनगरी अयोध्या में बुधवार की सुबह दीपोत्सव का आगाज हो गया। इस उत्सव शामिल होने के लिए रूस से भी विदेशी मेहमान पहुंचे। उन्होंने दीपोत्सव में भागीदारी की। रामायण कालीन प्रसंग की झांकियों को देखकर वह भाव विभोर हो गए। श्रीराम की भक्ति में लीन होकर नृत्य करने करने लगे। साथ ही जय श्री राम का उद्घोष करते रहे।

Spread the love
और पढ़े  शाहजहांपुर: पिज्जा के साथ-साथ कैरीबैग के भी लिए 9.52 रुपये..डोमिनोज पर लगा ₹15000 का जुर्माना, मैनेजर को करना होगा भुगतान
  • Related Posts

    अयोध्या: रुपये के बदले खून- जिला अस्पताल चल रहा गंदा खेल..एक यूनिट के लिए देने पड़े 7 हजार

    Spread the love

    Spread the love     अयोध्या जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में खून दिलाने के नाम पर बड़ा खेल हो रहा है। ब्लड बैंक के आसपास घूम रहे डोनर खून…


    Spread the love

    Accident- कार और बाइक की भीषण टक्कर,5 लोगों की मौत, तीन लोग घायल

    Spread the love

    Spread the love   महोबा जिले के श्रीनगर-बेलाताल मार्ग पर ननौरा गांव के पास सोमवार की दोपहर करीब एक बजे भीषण सड़क हादसा हुआ। कार और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत…


    Spread the love

    error: Content is protected !!