AI: अगले 5 साल में एआई खत्म कर देगा मानवता, इंसानों जैसे एआई का होगा राज, एक्सपर्ट ने कहा- इसे रोको

Spread the love

 

र्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल आज हर क्षेत्र में होने लगा है और बहुत ही कम समय में इस टेक्नोलॉजी ने लोगों के दिल में अपनी जगह बनाई है, लेकिन धीरे-धीरे यह उस दिल को ही खत्म कर देगा जिसने इसे पनाह दी है। ऐसे हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि गूगल डीपमाइंड ने ऐसा दावा किया है।

गूगल डीपमाइंड की एक नई रिपोर्ट में कहा गया है कि आर्टिफिशियल जेनरल इंटेलिजेंस (AGI), जिसे आम भाषा में मानव-समान बुद्धिमत्ता भी कहा जाता है, वर्ष 2030 तक अस्तित्व में आ सकती है और यह मानव जाति के स्थायी विनाश का कारण भी बन सकती है। शोध में कहा गया है, “AGI की विशाल संभावनाओं को देखते हुए, यह भी गंभीर नुकसान पहुंचाने वाली शक्ति बन सकती है।”

 

 

AGI से जुड़े खतरों को लेकर शोधकर्ताओं ने यह स्पष्ट किया कि यदि यह तकनीक सही दिशा में नहीं गई, तो इसके परिणाम “मानवता के पूर्ण विनाश” जैसे भी हो सकते हैं, हालांकि रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया कि ऐसा विनाश कैसे होगा, लेकिन इसमें उन उपायों पर जोर दिया गया है जो AGI के खतरों को कम कर सकते हैं।

चार तरह के प्रमुख खतरे

  • दुरुपयोग- जब कोई व्यक्ति या संस्था AI का प्रयोग दूसरों को हानि पहुंचाने के लिए करे।
  • मूल्य असंतुलन- जब AI के उद्देश्यों और मानव मूल्यों के बीच सामंजस्य न हो।
  • गलतियां- जब AI अनजाने में गलत निर्णय ले जो व्यापक हानि पहुंचा सकते हैं।
  • संरचनात्मक जोखिम- AI के विकास के सामाजिक और वैश्विक ढांचे पर पड़ने वाले दुष्परिणाम।
और पढ़े  अहमदाबाद विमान दुर्घटना: आज केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री की बैठक, डीएनए नमूने एकत्र करने का काम जारी

इन सभी जोखिमों से निपटने के लिए DeepMind ने एक व्यापक जोखिम शमन रणनीति अपनाने की बात कही है, जिसमें AI के दुरुपयोग को रोकना सबसे प्रमुख है।

DeepMind CEO की गंभीर चेतावनी

फरवरी 2025 में, DeepMind के सीईओ Demis Hassabis ने कहा था कि “मानव या उससे अधिक बुद्धिमान AGI अगले 5 से 10 वर्षों में उभरना शुरू हो जाएगा।” उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि AGI के विकास की निगरानी के लिए एक संयुक्त राष्ट्र जैसी वैश्विक संस्था बननी चाहिए, ठीक उसी तरह जैसे विज्ञान अनुसंधान के लिए CERN और परमाणु गतिविधियों पर निगरानी के लिए IAEA का गठन किया गया था।

हसाबिस का मानना है कि: “हमें AGI के लिए एक अंतरराष्ट्रीय सहयोगात्मक संस्था की आवश्यकता है जो उच्च स्तरीय शोध पर केंद्रित हो और साथ ही ऐसी संस्था भी हो जो खतरनाक परियोजनाओं पर निगरानी रखे। इसके साथ ही एक वैश्विक नीति निकाय होना चाहिए जो यह तय करे कि इन प्रणालियों का उपयोग किस दिशा में किया जाए।”

AGI क्या है?

जहां पारंपरिक AI किसी विशेष कार्य में दक्ष होती है, वहीं AGI ऐसी बुद्धिमत्ता है जो किसी भी कार्य को मानव की तरह समझ सकती है, सीख सकती है और उसका समाधान कर सकती है। AGI का उद्देश्य एक ऐसी मशीन बनाना है जो विविध क्षेत्रों में मानव जैसी सोच, समझ और निर्णय क्षमता रखती हो।

AGI का विकास मानव इतिहास का सबसे बड़ा मोड़ साबित हो सकता है। यह या तो सुनहरे भविष्य का द्वार खोल सकता है या फिर मानव अस्तित्व के लिए संकट बन सकता है। ऐसे में DeepMind जैसी संस्थाओं द्वारा किए जा रहे ये शोध और चेतावनियां हमारे लिए एक चेतावनी घंटी हैं, जिसे अनसुना नहीं किया जा सकता।

और पढ़े  वायरल गर्ल मोनालिसा- मोनालिसा का पहला गाना ‘सादगी’ रिलीज,फैंस बोले- ‘वाह सुंदरी’

Spread the love
  • Related Posts

    फास्टैग- नितिन गडकरी का फास्टैग को लेकर बड़ा एलान,₹3 हजार का वार्षिक पास लाएगी सरकार, 15 अगस्त से होगा प्रभावी

    Spread the love

    Spread the love     केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने फास्टैग को लेकर बड़ा एलान किया है। उनके एलान से निजी वाहनों को खासतौर पर फायदा होगा। उन्होंने बुधवार को…


    Spread the love

    क्लासरूम निर्माण घोटाला- घोटाला मामले में ईडी का एक्शन, कॉन्ट्रैक्टर्स और ठेकेदारों के 37 ठिकानों पर छापा

    Spread the love

    Spread the love     राजधानी दिल्ली में बुधवार को  प्रवर्तन निदेशालय ने क्लासरूम निर्माण घोटाला मामले में 37 ठिकानों पर छापेमारी की है। प्रवर्तन निदेशालय ने घोटाले की मनी…


    Spread the love

    error: Content is protected !!