उत्तर प्रदेश में परिवहन विभाग द्वारा ई-रिक्शा चालकों के लिए नए नियम लागू करने की तैयारी की जा रही है। विभाग ने एक प्रस्ताव शासन को भेजा है, जिसमें ई-रिक्शा की अधिकतम आयु सीमा तय करने की सिफारिश की गई है।
ई-रिक्शा चालकों को देना पड़ सकता है रोड टैक्स।
प्रस्ताव के अनुसार, ई-रिक्शा चालकों को भी डीजल और पेट्रोल चालित वाहनों की तरह रोड टैक्स चुकाने के प्रावधान पर विचार किया जा रहा है। इससे राज्य में ई-रिक्शा की संख्या और उनके रखरखाव में सुधार हो सकेगा।
आयु तय होने से अनुपयोगी वाहन होंगे बाहर।
आयु सीमा तय होने से अनुपयोगी और पुराने ई-रिक्शा जो सड़क सुरक्षा के लिए जोखिम हैं, उन्हें सड़क से हटाया जा सकेगा। इससे यातायात व्यवस्था भी सुगम हो सकेगी।