अयोध्या: मुख्यमंत्री योगी- सपा को नहीं थी अयोध्या का विकास कराने की फुर्सत..,आज पूरी तरह बदल गई रामनगरी

Spread the love

 

 

रामनगरी अयोध्या में शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। उन्होंने रामलला और हनुमानगढ़ी जाकर दर्शन किए। इसके बाद हनुमान कुंड रविदास मंदिर भी पहुंचे। यहां संत रविदास और भगवान बुद्ध के साथ आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पार्पित किए। इस मौके पर मंदिर के महंत बनवारी दास ने स्मृति चिन्ह देकर सीएम का स्वागत किया।

सीएम योगी ने एक करोड़ 15 लाख की लागत से निर्मित सत्संग भवन को जनता को समर्पित किया। 37 जातीय मंदिरों के श्रीमहंतों से भी मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी, तो उन्हें अयोध्या के विकास की फुर्सत नहीं थी। सपा शासन में यहां एयर कनेक्टिविटी का कोई नामोनिशान नहीं था। रेलवे की सिंगल लाइन थी। बसों की सुविधा नहीं थी।

आज देश ही नहीं दुनिया को भी यहां का पता पूछने की जरूरत नहीं

सीएम योगी आगे ने कहा कि अयोध्या में आज सब कुछ बदल गया है। आज यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है। अंतरराष्ट्रीय स्तर का बस स्टेशन है। फोर लेन और सिक्स लेन की कनेक्टिविटी है। पहले लोग पूछते थे अयोध्या कहां है? आज देश ही नहीं दुनिया को भी यहां का पता पूछने की जरूरत नहीं है।

अपने संबोधन में सीएम ने आगे कहा कि जिस तरह रविदास मंदिर का विकास कराया गया है। इसी तर्ज पर वाल्मीकि और पासी समेत अन्य जातीय और समाज के मंदिरों का स्वरूप भी बदला जा रहा है। सुंदरीकरण करके वहां पर जन सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।

और पढ़े  जमीन, मकान खरीदना होगा अब और महंगा, प्रशासन ने 10 वर्ष के बाद जारी किया नया डीएम सर्किल रेट

राम मंदिर और हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन किया

संत रविदास के चरणों में नमन करते हुए सीएम ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता सबको जोड़कर आगे बढ़ाने की है। हर समाज की एकजुटता जरूरी है। सभी समाज के महापुरुषों के योगदान के प्रति सरकार कृतज्ञता ज्ञापित कर रही है। इससे पहले मुख्यमंत्री ने राम मंदिर और हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन किया। राम मंदिर निर्माण की प्रगति से भी रूबरू हुए।


Spread the love
  • Related Posts

    शादी और धोखा- नई दुल्हन शादी के 3 घंटे बाद धोखा देकर चली गई,सच्चाई पता चलने पर पति के उड़े होश

    Spread the love

    Spread the love बदायूं के उसावां थाना क्षेत्र के ग्राम सौंधामई के एक युवक की शादी चार जुलाई को बनारस की एक युवती से हुई थी। शादी के बाद वह…


    Spread the love

    अयोध्या:- राघव मंदिर में 7 जुलाई को सरजू दास जी महाराज की पुण्यतिथि पर भव्य भंडारे का आयोजन

    Spread the love

    Spread the love     रानी बाजार चौराहे के निकट स्थित राघव मंदिर में आगामी 7 जुलाई को पूर्व महंत सरयू दास महाराज की पुण्यतिथि के अवसर पर भव्य भंडारे…


    Spread the love

    error: Content is protected !!