रिश्वतखोर 2 डॉक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,सिपाही भर्ती में मेडिकल के लिए मांगी थी रकम..दोनों को भेजा जेल

Spread the love

 

पुलिस भर्ती परीक्षा के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चिकित्सकीय परीक्षण 22 अप्रैल से 8 मई तक पुलिस लाइन में कराया गया। इस प्रक्रिया से संबंधित वीडियो और फोटो शुक्रवार को अधिकारियों को मिले थे। शिकायत की गई थी कि मेडिकल परीक्षण को आने वाले अभ्यर्थियों से आगरा के रहने वाले डॉ. अनुभव अग्रवाल अवैध वसूली कर रहे हैं। वह जैथरा सीएचसी पर तैनात हैं और मेडिकल बोर्ड में ड्यूटी लगाई गई है।

वीडियो में डॉ. अनुभव अग्रवाल किसी निजी स्थान पर अभ्यर्थियों का सामान्य शारीरिक परीक्षण कर रहे हैं और अभ्यर्थियों से वसूली की जा रही है। जांच करना पर पता चला कि वायरल वीडियो जीटी रोड पर स्थित सुमित्रा डायग्नोस्टिक सेंटर में चल रहे कलावती सीटी स्कैन सेंटर का है।

एडीएम प्रशासन सत्य प्रकाश और एएसपी राजकुमार सिंह ने बृहस्पतिवार को इस सेंटर पर जाकर पड़ताल की। वहां मिले कर्मचारी लवकुश ने बताया कि वीडियो में दिख रहे बच्चे पुलिस भर्ती परीक्षा में चल रहे मेडिकल के लिए जाने वाले हैं। मेडिकल में अनफिट होने का भय दिखाकर डॉ. अनुभव अग्रवाल अपने सहयोगियों के साथ मिलकर पैसे का लेनदेन कर रहे हैं। इसमें मेडिकल कॉलेज में तैनात डॉ. राहुल वार्ष्णेय की भी संलिप्तता पाई गई। वीडियो 3 मई का बताया जा रहा है। वीडियो को देखकर स्पष्ट हो गया कि अनुभव अग्रवाल और राहुल वार्ष्णेय ने योजनाबद्ध तरीके से ठगी की है। इसके बाद कोतवाली नगर पुलिस ने शुक्रवार को दोनों को इसी डायग्नोस्टिक सेंटर से गिरफ्तार कर लिया।

मांगते थे एक लाख रुपये
पुलिस के अनुसार वसूली कराने वाले चिकित्सक एक मेडिकल कराने का अभ्यर्थी से 1 लाख रुपया मांगते थे। वीडियो में रुपये का लेनदेन होता भी दिखाई दे रहा है।
और पढ़े  अयोध्या: परिवार सहित रामनगरी पहुंचे बिहार के डिप्टी CM, महंत नृत्य गोपाल दास के जन्मोत्सव समारोह में होंगे शामिल

दोनों भेजे गए जेल
मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने बताया कि शिकायत की जांच-पड़ताल और मिले सबूतों के आधार पर वसूली की बात प्रथम दृष्टया पाई गई है। आरोपी चिकित्सकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Spread the love
error: Content is protected !!