पुलिस भर्ती परीक्षा के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चिकित्सकीय परीक्षण 22 अप्रैल से 8 मई तक पुलिस लाइन में कराया गया। इस प्रक्रिया से संबंधित वीडियो और फोटो शुक्रवार को अधिकारियों को मिले थे। शिकायत की गई थी कि मेडिकल परीक्षण को आने वाले अभ्यर्थियों से आगरा के रहने वाले डॉ. अनुभव अग्रवाल अवैध वसूली कर रहे हैं। वह जैथरा सीएचसी पर तैनात हैं और मेडिकल बोर्ड में ड्यूटी लगाई गई है।
वीडियो में डॉ. अनुभव अग्रवाल किसी निजी स्थान पर अभ्यर्थियों का सामान्य शारीरिक परीक्षण कर रहे हैं और अभ्यर्थियों से वसूली की जा रही है। जांच करना पर पता चला कि वायरल वीडियो जीटी रोड पर स्थित सुमित्रा डायग्नोस्टिक सेंटर में चल रहे कलावती सीटी स्कैन सेंटर का है।