टिहरी: बंगियाल-ज्वारना मोटर मार्ग पर दर्दनाक हादसा,100 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, चालक की मौत, दूसरा युवक घायल

Spread the love

 

 

टिहरी में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया। थौलधार ब्लॉक में बंगियाल-ज्वारना मोटर मार्ग पर एक कार खाई गिर गई। जिससे कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक युवक गंभीरा रूप से घायल हो गया। वाहन दुर्घटना का पता चलते ही स्थानीय लोगों ने घायल को खाई से निकालकर निजी वाहन से चंबा के नीजि अस्पताल पहुंचाया।

प्रभारी थानाध्यक्ष टीकमराम चौहान ने बताया कि घटना दोपहर करीब ढाई बजे की है। बंगियाल-ज्वारना मोटर मार्ग पर ग्राम डांग से ज्वारना जा रही कार सिंवालीपातल के पास चुल्यू नामेतोक में अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

हादसे का पता चलने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक कार चालक प्रेमलाल (52) पुत्र मंगल लाल निवासी ग्राम पिराड़ी कंडीसौड़ की मौत हो गई थी। जबकि मनवीर (32) पुत्र मंगलू निवासी ग्राम डांग तहसील कंडीसौड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल को खाई से निकाला।

 

शादी में गया था मृतक

बताया कि मृतक अपने रिश्तेदार डांग गांव निवासी खिलपत सिंह के घर शादी समारोह में शामिल होने गया था। उसके बाद वह डांग गांव निवासी मनवीर के साथ किसी काम के लिए ज्वारना जा रहे थे। मौके पर पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश सचिव दिनेश कोहली ने बताया कि वाहन दुर्घटना में घायल युवक को अस्पताल पहुंचाने के लिए 108 एंबुलेंस को कॉल की गई। लेकिन काफी देर बाद भी एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची तो स्थानीय लोगों ने घायल को निजी वाहन से चंबा अस्पताल भेजा।

Spread the love
और पढ़े  हल्द्वानी: नैनीताल में जिला महिला मोर्चा की कुर्सी पर घमासान,अल्का जीना का बेहतरीन काम और प्रभावी कार्यशैली,इसलिए अल्का इज द बेस्ट 
  • Related Posts

    HALDWANI: राशन कार्डधारकों के लिए ई-केवाईसी कराने का आज आखिरी दिन, अब तक इतने लोगों ने पूरी की यह प्रक्रिया

    Spread the love

    Spread the love   नैनीताल जिले के राशन कार्ड धारकों पर संकट मंडरा रहा है। ई-केवाईसी की अंतिम तिथि आज है लेकिन अब तक 53 फीसदी ही इस प्रक्रिया को…


    Spread the love

    नैनीताल- जिले में संचालित होंगे 7 शिशु सदन, क्रैच केंद्रों से नौकरीपेशा महिलाओं को होगी सहूलियत

    Spread the love

    Spread the loveकामकाजी महिलाओं को बच्चों की देखभाल की चिंता नहीं करनी पड़ेगी क्योंकि जिले में मिशन शक्ति समर्थ योजना के तहत सात क्रैच केंद्रों (शिशु सदन) के संचालन की…


    Spread the love