ब्रेकिंग न्यूज :

पुलिस मुठभेड़:- आरपीएफ जवानों की हत्या के मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता,4 बदमाशों को किया गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

Spread the love

पुलिस मुठभेड़:- आरपीएफ जवानों की हत्या के मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता,4 बदमाशों को किया गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

देवकली व बकैनिया गांव के पास रेलवे ट्रैक किनारे मृत मिले आरपीएफ जवानों की मौत के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मंगलवार को पुलिस मुठभेड़ में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। एक बदमाश के पैर में गोली लगी है।

एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी के मुताबिक एक आरोपी को मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगी है। इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया जाया गया। जबकि मामले में कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस सूत्रों की माने तो घायल बदमाश प्रेमचंद (35) निवासी बघौतीपुर बिहटा पटना बिहार का रहने वाला है। वहीं, पुलिस ने इस मामले में कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी से यह स्पष्ट हो गया है कि बीते दिनों दोनों आरपीएफ के दो जवानों की हत्या शराब तस्करों द्वारा ही की गई थी।

माना जा रहा है कि आरोपी शराब तस्करी की घटना को अंजाम दे रहे थे। जिसमें हस्तक्षेप करने के कारण दोनों आरपीएफ जवानों को अपनी जान गंवानी पड़ी। वहीं घटना को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। फिलहाल पुलिस भी इस मामले में खुलकर कुछ भी बताने से बच रही है।
यह है मामला
20 अगस्त को पंडित दीनदयाल उपाध्याय-दानापुर रेलखंड पर गहमर कोतवाली क्षेत्र में दो आरपीएफ जवानों का शव अलग- अलग स्थानों पर मिला था। हत्या की गुत्थी सुलझाने में जनपद पुलिस टीम ने पूरी ताकत झोंक दी थी। टीम कई बिंदुओं पर छानबीन कर रही थी। घटना के बाद से ही पीडीडीयूनगर पहुंची जांच टीम गुवाहाटी- बाड़मेर एक्सप्रेस के विभिन्न डिब्बों की जांच भी की थी ताकि आरपीएफकर्मियों की मौत की पहेली को सुलझाया जा सके।

और पढ़े  साधु हत्यारा- पुलिस को दिया 32 साल तक  चकमा,कंजड़ इस बार कर बैठा मजबूरी में एक चूक और हो गया गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!