दरिंदगी और हैवानियत:- 14 साल की किशोरी के साथ प्रॉपर्टी डीलर ने की हैवानियत, जबरन करवाया गर्भपात,बेगम बनाकर फिर दिया तीन तलाक ।।
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के दयालपुर इलाके में प्रॉपर्टी डीलर युवक ने 14 साल की किशोरी के साथ हैवानियत की। किशोरी को डरा-धमकाकर आरोपी उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। पीड़िता गर्भवती हुई तो आरोपी ने गोली खिलाकर उसका गर्भपात भी करा दिया। पीड़िता के परिजनों के हस्तक्षेप पर आरोपी ने किशोरी से निकाह कर लिया। इसके बाद 21 जनवरी को आरोपी ने उससे पीछा छुड़ाने के लिए तीन तलाक दे दिया। पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से न लेकर उल्टा किशोरी के परिवार को धमकाकर वापस भेज दिया। बाद में महिला हेल्प लाइन के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने शनिवार को पीड़िता का बयान लेकर दुष्कर्म, पॉक्सो, जबरन गर्भपात कराने और जान से मारने की धमकी देकर आरोपी शावेज आलम को हिरासत में ले लिया।
पीड़िता पिछले करीब दो साल से मुस्तफाबाद इलाके में रहती है। इसके परिवार में मां के अलावा भाई व बहन है। वर्ष 2021 में इसके पिता की मौत हो गई थी। मां की दिमागी हालत भी ठीक नहीं है। उनका इहबास अस्पताल में इलाज चल रहा है। पीड़िता ने बताया कि पिछले साल पड़ोसी प्रॉपर्टी डीलर ने उसके परिवार को किराए का घर दिलवाया था। इसके बाद आरोपी शावेज आलम का उनके घर आना-जाना हो गया। आरोप है कि 14 अगस्त 2023 को किशोरी घर पर अकेली थी। इस बीच आरोपी घर पहुंचा और उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने किसी को कुछ भी बताने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी।
इसके बाद यह सिलसिला चलता रहा। नवंबर 2023 में किशोरी को पता चला कि वह गर्भवती है, उसने शावेज को सारी बात बताई तो उसका गर्भपात करवा दिया। इसके बाद पीड़िता ने अपने परिजनों को शावेज की हरकत के बारे में बताया। परिवार ने दबाव डाला तो आरोपी ने पीड़िता से निकाह कर लिया। इसके बाद सब ऐसे ही चलता रहा। 21 जनवरी 2024 को आरोपी ने पीड़िता को तीन तलाक देकर उससे पीछा छुड़ा लिया।
पुलिस ने डरा धमकाकर भगाया-
मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस पीड़िता को थाने ले गई। आरोप है कि कार्रवाई करने के बजाय पुलिस ने उल्टा किशोरी व उसके परिवार को धमकाकर भगा दिया। 30 जनवरी 2024 को परिवार ने पुलिस उपायुक्त कार्यालय में मामले की शिकायत की। इस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। परेशान होकर पीड़ित परिवार ने महिला हेल्प लाइन पर शिकायत की तो इसके बाद पुलिस हरकत में आई। अब शनिवार को पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।