अयोध्या- रामनगरी पहुँचे राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र
अयोध्या पहुँचे राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र ने बड़ी देवकाली मंदिर पहुंच कर भगवान श्री राम की कुलदेवी बड़ी देवकाली माता का दर्शन पूजन किया।वही दर्शन पूजन के बाद राम मंदिर निर्माण के शेष कार्य को लेकर नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि 22 जनवरी को भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हुई. उसके बाद शेष बचे हुए कार्य को जल्द शुरू करना है।राम मंदिर का निर्माण प्रथम तल और द्वितीय तल का है जो कि राजा राम का दरबार द्वितीय तल पर होगा… उन्होंने बताया परिक्रमा के लिए जो परकोटा है और जो पूरे परिसर में निर्माण कार्य है इन सभी को तत्काल श्रद्धालुओं का ध्यान रखते हुए और उनकी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए निर्णय लिया गया है कि निर्माण कार्य बिना किसी विलंब के तत्काल प्रारंभ हो जाना चाहिए।इसकी हर दो सप्ताह में निगरानी की जाएगी।उन्होंने बताया कि ट्रस्ट की तरफ से एक लक्ष्य रखा गया है मंदिर परकोटा व सात मंदिर जो बाहर बनने हैं जो की एक तरीके से सामाजिक समरसता के प्रतीक हैं यह सभी कार्य दिसंबर 2024 तक पूरे हो जाएंगे।
Byte-नृपेंद्र मिश्र,चेयरमैन राम मंदिर निर्माण समिति