लालकुआं- बीते दिनों हुई बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से फसलों में हुए भारी नुक़सान का मुआवजा दिये जाने को लेकर कृषि मंत्री गणेश जोशी से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा
लालकुआं बीते दिनों नैनीताल जिले एवं लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से फसलों में हुए भारी नुक़सान का उचित मुआवजा दिये जाने को लेकर भाजपा के युवा नेता एवं दिशा कामेटी के डायरेक्टर देवेन्द्र सिंह बिष्ट ने देहरादून पहुंचकर सूबे के कृषि मंत्री गणेश जोशी से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने पीड़ित किसानों को जल्द से जल्द उचित मुआवजा देने की मांग।
बताते चलें कि देहरादून पहुंचे लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के युवा भाजपा नेता एवं दिशा कामेटी के डायरेक्टर देवेन्द्र सिंह बिष्ट ने सूबे के कृषि मंत्री गणेश जोशी से उनके आवास पर मुलाकात की इस दौरान उन्होंने कृषि मंत्री को ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने कहा कि प्रदेश का किसान अपने खून पसीने की मेहनत से अन्न उपजाने का कार्य करता है लेकिन इस प्रकार प्रकृति की मार व आपदा से किसान के अरमान मिट्टी में मिल जाते हैं उन्होंने कहा कि बीते दिनों हुई बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से किसानों के खेतों में खड़ी फसलें पुरी तरह बर्बाद हो चुकी है जिस कारण किसान आर्थिक रूप से टूट गया है उन्होंने किसानों की परेशानियों को देखते हुए जल्द से जल्द मुआवजा देने की मांग की। इधर मिले ज्ञापन के बाद कृषि मंत्री गणेश जोशी ने भाजपा नेता देवेन्द्र सिंह बिष्ट को जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।