अमृतपाल: विदेश में बैठे आतंकियों से अमृतपाल के है रिश्ते,सुरक्षा एजेंसियों की जांच में हुआ खुलासा।
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के विदेश में बैठे आतंकी समूहों से भी रिश्ते काफी गहरे हैं। सूत्रों के मुताबिक यह बात सुरक्षा एजेंसियों की जांच में सामने आई है। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से अलर्ट हो गई हैं। उससे जुड़ी हर चीज की बारीकी से जांच की जा रही है।
यहां तक कि उसके बैंक खातों से लेकर सभी तरह के लिंक की जांच की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक वह यूके में रह रहे खालिस्तान समर्थक आतंकी अवतार सिंह खंडा का करीबी सहयोगी है। वहीं, प्रतिबंधित बब्बर खालसा इंटरनेशनल के नेता परमजीत सिंह पम्मा से भी उसके रिश्ते काफी अच्छे हैं। वह सिख युवाओं को कट्टरपंथी बनाने के लिए सैद्धांतिक प्रशिक्षण देता है। इसके अलावा वह इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन के प्रमुख लखबीर सिंह रोडे का भी करीबी है। यह तीन आतंकी पंजाब के माहौल को खराब करने में लगे हुए हैं।
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल और उसके समर्थकों पर पंजाब पुलिस की कार्रवाई के बाद से सूबे में स्थिति तनावपूर्ण है। सबसे ज्यादा तनाव अमृतपाल के गांव जल्लूपुर खेड़ा में है। बीते 36 घंटों से पूरे गांव पर कड़ा पहरा है। बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात हैं। जल्लूपुर खेड़ा के रास्तों पर जगह-जगह नाके लगा दिए गए हैं। गांव में हर आने जाने वाले पर सुरक्षा एजेंसियां कड़ी नजर रख रही हैं।