PAN CARD सावधान-: कही आपके पैन कार्ड पर तो किसीने लोन नही ले रखा है तो हो जाये सावधान ऐसे चेक करें, वरना पड़ सकते हैं आप दिक्कत में

Spread the love

आजकल लगभग सभी कामों के लिए आधार कार्ड की जरूरत होती है। होटल में ठहरना हो, बैंक में खाता खुलवाना हो, अपनी पहचान बतानी हो, सिम कार्ड लेना हो या कुछ अन्य काम। सभी के लिए आधार कार्ड की जरूरत होती है। लेकिन इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि पैन कार्ड न होने पर भी कई सारे काम अटक सकते हैं। जैसे- आयकर रिटर्न भरने के लिए, लोन लेने के लिए आदि। इसलिए पैन कार्ड का पास में होना भी बेहद जरूरी है। बस आपको इस बात का ध्यान रखना है कि कोई आपके पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल न कर पाएं। जैसे- पिछले दिनों सामने आया था कि जालसाजों ने कुछ लोगों के पैन कार्ड के जरिए लोन ले लिया था। ऐसे में आपके लिए भी ये जरूरी है कि आप चेक करें कि कहीं आपके पैन कार्ड पर तो किसी ने गलत तरीके से लोन नहीं लिया हो।

ऐसे चेक कर सकते हैं:-

स्टेप 1
आपको जानना है कि आपके पैन कार्ड पर किसी ने गलत तरीके से लोन तो नहीं लिया, तो आपको इसके लिए सिबिल स्कोर के इस लिंक पर https://www.cibil.com/ पर जाना होगा।

यहां पर ‘गेट योर सिबिल स्कोर’ पर क्लिक करें और अपने मुताबिक किसी एक सब्सक्रिप्शन को चुन लें। अब अपनी ईमेल आईडी, जन्मतिथि और अपने मोबाइल नंबर समेत बाकी जानकारी भरें।

फिर लॉगिन का पासवर्ड बनाकर आईडी टाइप में इनकम टैक्स आईडी चुनें। फिर पैन नंबर दर्ज कर ‘वेरीफाई योर आईडेंटिटी’ पर क्लिक करें। अब यहां मांगी गई जानकारी और फीस भरें।

और पढ़े  इस्राइली हवाई हमलों में गाजा में 21 फलस्तीनियों की मौत, नाकेबंदी से भुखमरी की स्थिति

अब ओटीपी या पासवर्ड से लॉगिन करें। इसके बाद फॉर्म भरने के बाद आपको अपना सिबिल स्कोर तो पता चलेगा ही, साथ ही आप ये भी जान सकते हैं कि आपके पैन कार्ड पर कितने लोन हैं। अगर कोई गलत एक्टिविटी है, तो आप आईटी विभाग को इस लिंक https://incometax.intelenetglobal.com/pan/pan.asp के जरिए शिकायत कर सकते हैं।


Spread the love
  • Related Posts

    राजकुमार राव : पुराने कानूनी विवाद में अभिनेता राजकुमार को मिली जमानत, कोर्ट पहुंचकर किया था सरेंडर

    Spread the love

    Spread the love   बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव अब अपने एक पुराने कानूनी विवाद को लेकर सुर्खियों में आ गए है। अभिनेता को आठ साल पुराने एक मामले में पंजाब…


    Spread the love

    क्रेडिट सुईस वेल्थ रिपोर्ट के अनुसार 10 साल में 300% अरबपति बढ़े, 50 फीसदी घटी जनता की आमदनी..

    Spread the love

    Spread the loveभारत में आर्थिक विकास की रफ्तार भले ही तेज हो, लेकिन उससे लाभ उठाने वाले लोगों का दायरा सीमित होता जा रहा है। क्रेडिट सुईस वेल्थ रिपोर्ट और…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *